धार। शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में ऋणात्मक अंक हटाने को लेकर श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय जी एवं श्रीमान शिक्षा मंत्री जी को लिखा पत्र प्रदेश सरकार जल्दी ठोस कदम उठाएं और कर्मचारी चयन मंडल द्वारा उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में ऋणात्मक अंक हटाने को लेकर प्रदेश सरकार को अवगत करवाया और परीक्षार्थियों का आक्रोश पूरे प्रदेश में बढ़ रहा है कि 2018 में ली गई परीक्षा में ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं था 2018 में हुई पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को आजीवन पात्र माना गया है
तथा भारत के किसी भी राज्यों में यहां तक कि mp psc ,mp set और जैसी बड़ी परीक्षाओं में ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है| पत्र में दर्शाया गया कि 2023 में ली जा रही पात्रता परीक्षाओं में ऋणात्मक अंकों के साथ 60 प्रतिशत अंक लाना असंभव है।
इसलिए इन पात्रता परीक्षाओं में ऋणात्मक अंक निरस्त कराने की मांग की गई है ।जयस संगठन का कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया तो अन्यथा भोपाल में बड़ा आंदोलन जयस संगठन एवं परीक्षार्थी के द्वारा किया जाएगा उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी l जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुझाल्दा