“कबीर मिशन समाचार पत्र”
“इंदौर मध्य प्रदेश”
इंदौर से सैकड़ों चार पहिया वाहनों व दो बस के काफिले के साथ भोपाल में आयोजित आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ जन आंदोलन में शामिल होने के लिए भारत रक्षा दल डेमोक्रेसी मध्यप्रदेश की टीम इंदौर टोल टैक्स बायपास मांगलिया से भोपाल के लिए रवाना हुई, जिसमे हजारों की संख्या में बहुजन समाज व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के अनुयाई टोल टैक्स पर एकत्रित होकर जय भीम जय संविधान के नारों की गूंज के साथ भोपाल की ओर कूच किया और आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन भोपाल में एक बड़े काफिले के साथ जन सभा स्थल पर पहुंच कर भीम आर्मी चीफ भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी से मुलाकात कर मंच साझा किया ।
जहां बहुजन समाज के हक अधिकार मान सम्मान और स्वाभिमान के साथ ही भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी की जन्मभूमि आंबेडकर स्मारक आंबेडकर नगर महू के लिए 100 एकड़ जमीन के लिए आवाज उठाई एक ही लक्ष्य एक ही नारा आंबेडकर जन्मभूमि के लिए संघर्ष हो हमारा, निकलो बाहर मकानों से जंग लड़ो बईमानो से,आरक्षण व संविधान के सम्मान में भारत रक्षा दल और समता सेना मैदान में के नारों की गूंज भोपाल के दशहरा मैदान में उठी।
भेल दशहरा मैदान पंहुची भारत रक्षा दल डेमोक्रेसी व समता सेना की टीम में अध्यक्ष जीवन राज द्रविड़ जी, प्रदेश प्रभारी मोहन राठौर इंदौर, प्रदेश मीडिया प्रभारी बन्ना मालवीय आंबेडकर,संरक्षक डा. राम प्रसाद सोलंकी सर,बद्रीलाल मालवीय, जिला अध्यक्ष दीपक पंचोली,राजेश दसोरिया, घनश्याम दसोरिया, राजेश मालवीय,डमरू भाई असरावद, तेजकरण पंचोली, कमल सिंह सिसोदिया, विशाल सोलंकी, संदीप सुमन,देवराज मालवीय,अर्जुन मालवीय,प्रदीप चौहान महू,राहुल चौहान,रोहित मालवीय, इंद्रजीत मालवीय,इंदर परमार जी, नागर जी,संतोष चौहान,गुलशन मालवीय, दावरे सर, रूप सिंह चौहान, श्रवण सोलंकी,सीताराम राठौर,मनोहर राठौर,जगदीश सोलंकी सहित पूरी टीम भोपाल आरक्षण बचाओ के समर्थन में एक बड़ी रैली के रूप में शामिल हुए।मध्यप्रदेश के तमाम बहुजन समाज के सम्माननीय साथियों को सफल ऐतिहासिक कार्यक्रम की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।