उत्तरप्रदेश

तहसीलदार कसया व प्रधानाध्यापक ने एक साथ किया पौध रोपण संघ का कार्यक्रम

रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।

पर्यावरण संरक्षण हेतु नई दिशा की एक जमीनी पहल के अन्तर्गत जनपद कुशीनगर में एक अलग पहचान स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है जिसमें एक विशेष कार्यक्रम में पौधारोपण संग जन्मोत्सव का मनाया जाता है इसी कार्यक्रम को एक अलग पहचान बनाने के लिए कसया विकासखंड के तहत प्राथमिक विद्यालय शामपुर में तहसीदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह अपने जन्मदिन के अवसर पर ग्राम प्रधान डॉ संजय यादव व विद्यालय के प्रधानध्यापक रत्नेश तिवारी के संग जन्मोत्सव मनाया व केक काटकर बच्चो को खिलाया।

और साथ ही साथ उनको कलम कॉपी भी दिया गया सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने इस ऐतिहासिक पल को जीवन में बहुत ही यादगार के रूप में रखने के साथ साथ सभी को पर्यावरण संरक्षण करने की बात कही जिससे हम सभी को सुद्ध हवा मिले सुन्दर छाव मिले इस अवसर पर मुख्य रूप से घनश्याम शुक्ल लेखपाल मिथलेश यादव अमीन जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय शामपुर के प्रबंधक प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू बाबू दिनेश सिंह शिक्षा मित्र आशुतोष यादव मुबारक अली शेषनाथ दुबे हरिलाल शर्मा रामप्रीत सिंह रियासत अली रामपति सिंह भीम सिंह प्रेम यादव के साथ साथ प्रधानाचार्या जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय शामपुर की रंजना सिंह उपस्थित रहीं।

About The Author

Related posts