दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के कुशल नेतृत्व में यातायात प्रभारी निरीक्षक सपना शर्मा ने आज शहर में जगह
जगह वन वे एवं नो इंट्री के साइन बोर्ड लगवाए एवं आमजन से यातायात नियमों को पालन करने की अपील की। आज दिनांक 10/04/25 को दतिया शहर में बढते हुये ट्रैफिक दबाब को मद्देनजर रखते हुये यातायात व्यवस्था को सुचारू
रूप से चलाये जाने हेतु थाना प्रभारी यातायात सपना शर्मा द्वारा शहर में आवश्यक पांईट चिन्हित किये गये है, चिन्हित किये पांईट जैसे कि एकांकी मार्ग के साइन बोर्ड (यातायात संकेत) भैरव मंदिर,
तिगैलिया, टाउन हाँल, पटवा तिराहा, मुडियन कुँआ, गोविन्द जी मंदिर, एवं नो पार्किंग यातायात सांकेतिक बोर्ड पुलिस लाईन तिराहा के सामने चौपाटी पर, नवीन उत्तर गेट पीतांबरा मंदिर पर यातायात पार्किंग संकेतक बोर्ड लगाये गये है। तथा आमजन को यातायात नियमों
के बारें में अवगत कराते हुये यातायाता नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई। और यातायात नियमों का पालन न करने पर बैधानिक कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्यवाही में– थाना प्रभारी यातायात सपना शर्मा, प्र.आर. रविंद यादव, आर. अशोक, आर.संजीव, आर.प्रहलाद, आर.चालक दिनेश, आर.चालक पदम की सराहनीय भूमिका रही।