उज्जैन मध्यप्रदेश

“विकसित भारत संकल्प यात्रा” वंचित और आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुँचेगा योजनाओं का लाभ।

जन-सामान्य में योजनाओं के प्रति आयेगी जागरूकता, यात्रा को परिणाममूलक बनाने 4 स्तर पर समितियाँ गठित

उज्जैन 09 दिसम्बर। जन-कल्याण की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुँचाने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ निकाली जा रही है। इस यात्रा से यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रमुख योजनाओं के प्रति जन-सामान्य में जागरूकता पैदा हो। यात्रा के दौरान योजनाओं का फीडबेक भी लिया जायेगा। साथ ही योजनाओं संबंधी आवेदन प्राप्त कर लाभार्थियों का नामांकन एवं चयन होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा को शत-प्रतिशत परिणाममूलक बनाने के लिये 4 स्तर पर समितियाँ गठित की गई हैं।

,

जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिये जिला स्तरीय
क्रियान्वयन समिति गठित की जायेगी। यह समिति तिथिवार, पंचायतवार रूटचार्ट एवं कार्यक्रमों का निर्धारण करेगी। जिले से कार्यक्रम की मॉनीटरिंग, प्रचार-प्रसार, समन्वय एवं रिपोर्टिंग आदि का कार्य करेगी। इस समिति में जिला कलेक्टर अध्यक्ष होंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य सचिव एवं समिति के सदस्यों में विकास विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, भारत सरकार के अधीन विभाग के 2 नामित सदस्य, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं कलेक्टर द्वारा नामित अन्य सदस्य शामिल होंगे।

,

नगरीय निकाय स्तर की समिति

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिये द्वितीय स्तर पर नगरीय निकाय स्तरीय समिति गठित की जायेगी। नगरपालिका एवं नगर निगम में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे और नगर परिषदों में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अध्यक्ष बनाया गया है। आयुक्त नगरपालिक निगम अथवा मुख्य नगरपालिका अधिकारी (नगर परिषद) सदस्य सचिव होंगे। विकास विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सदस्य होंगे। इसके अलावा कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं आयुक्त नगरपालिका द्वारा नामांकित अन्य सदस्य समिति के सदस्य होंगे। यह समिति नगरीय क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम की मॉनीटरिंग, प्रचार-प्रसार, समन्वय, रिपोर्टिंग आदि कार्य करेगी।

,

जनपद पंचायत स्तरीय क्रियान्वयन समिति

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जनपद स्तरीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं मॉनीटरिंग के लिये जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित की जायेगी। इस समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होंगे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समिति के सदस्य सचिव होंगे। विकास विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा नामांकित व्यक्ति समिति के सदस्य होंगे।

,

ग्राम पंचायत स्तरीय समिति

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं मॉनीटरिंग के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर समिति गठित की जायेगी। ग्राम पंचायत के सरपंच समिति के अध्यक्ष होंगे एवं पंचायत सचिव समिति के सदस्य सचिव तथा विकास विभागों के समस्त पंचायत स्तरीय अधिकारी समिति के सदस्य होंगे।

About The Author

Related posts