कबीर मिशन समाचार। खरगोन जिला प्रतिनिधि विशाल भमोरिया
कसरावद। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा ने भिलगांव और सैलानी के जीआरएस को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शर्मा शनिवार को कसरावद जनपद के कार्याें की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में दोनों जीआरएस अनुपस्थित रहे। बैठक में पीएम आवास, एसबीएम, मनरेगा, सीएम हेल्पलाईन के अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा की गई।
बैठक से पूर्व श्रीमती शर्मा ने सैलानी का भ्रमण किया। यहां उन्हें ग्रामीणजनों ने नहर के सीपेज के कारण सड़क पर कीचड़ व मार्ग बंद होने की शिकायत की।
श्रीमती शर्मा ने मौके पर नाली और सड़क निर्माण कार्य 15 वा वित्त जनभागीदारी से निर्माण करने के निर्देश दिये। इस दौरान अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री पुरुषोत्तम पाटीदार, कसरावद जनपद सीईओ मीना झा, मनरेगा पीओ श्री श्याम रघुवंशी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
धार। दलितों से किसी ने बात की तो 25 हजार का जुर्माना- मांगरोद गांव के हिन्दू
पीडीपीएल कम्पनी में करोड़ों का चोरी कांड मामला
मप्र। पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना, 24 घंटे के अंदर भेजा जाएगा जेल, बदसलूकी करने पर 3 साल की सजा।