कबीर मिशन समाचार,
पचोर/राजगढ़,
देवेंद्र सिंह भिलाला,
जिला रायसेन ब्लॉक बैमनगंज के ग्राम रामपुरा मे प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के बाद सर्व आदिवासी समाज ग्राम रामपुरा के द्वारा आदिवासी समाज के महामानव, क्रांती स्वरुप, रोबिन हूँडा, टंट्या मामा भील की जयंती मनाए गई
सर्वप्रथम बड़ा देव एवं आदिवासी महापुरुषों के चित्रों के ऊपर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आदिवासी अधिकारी कर्मचारी “आकाश” संगठन के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री मान दशरथ सिंह भिलाला पटवारी जी जिला राजगढ़, जयस प्रदेश महामंत्री (पत्रकार) एवं म.प्र. आदिवासी विकास परिषद जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह भिलाला जिला राजगढ़, वरिष्ठ आदिवासी अधिकारी कर्मचारी “आकाश” संगठन के जिला उपाध्यक्ष एवं धर्मशाला ब्लॉक अध्यक्ष श्री घनश्याम जी भिलाला जिला राजगढ़, म.प्र. आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष राजगढ़ (पत्रकार) श्री विष्णु प्रसाद भिलाला, समाज सेवक आवद राज जी जिला सागर, लाखान सिंह जी, समाज सेवक दरियाव सिंह रायसेन, भैरों सिंह जी विदीशा, विक्रम सिंह जी, विजय सिंह जी, विष्णु टेकाम, अमान टेकाम आधि सामाजिक जन मानस उपस्थित हुऐ l
बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं टंट्या मामा भील पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि घनश्याम जी भिलाला ने आदिवासी जननायक टंट्या मामा के इतिहास के बारे में बताया की इनका जन्म 1840/1842 में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हुआ था इनका बचपन का नाम तातिया था, टंट्या को टंट्या मामा भील भी कहा जाता था उन्होंने मालवा और निमाड आचलौ मे आपने गरीबों को कभी भूखा सोने नहीं दीया आप अमीर लोगो से धन दौलत लुट कर लाते थे, और गरीब बैसारा लोगों को देते थे आपने कभी भी गरीबो को दुख नहीं दीया आपका इतिहास आज भी आदिवासियों के मन में कूच कर गुजरने का मनोबल बाडाता हैं
कार्यक्रम के मध्य में आदिवासी समाज की ऐसी होन हार बालिका जिसने की सर्व आदिवासी समाज का नाम रोशन कर समाज को गौरवनीत किया प्रिया ठाकुर पिता दामोदर ठाकुर ग्राम खुरई जिला रायसेन ने नाम रोशन कर आपने अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता किक बॉक्सिंग मे गोल्ड मैडल प्राप्त कर अापने-अपने मात पिता और समाज का नाम रोशन किया बहन प्रिया को राजगढ़ जिला से आये मुख्य अतिथि आदिवासी अधिकार कर्मचारी “आकाश” संगठन के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री दशरथ सिंह जी भिलाला की और से प्रिया को 1000₹ परितोसीक दिये गये l
मंच से संचालन कर रहे श्री लाखन सिंह ने मुख्य अतिथियों का बारी-बारी से हल्दी-चन्दन तिलक कर, माला पहनाकर स्वागत किया l टंट्या मामा जयंती कार्यक्रम में माता और बाहनों ने भी बड़चढ़ कर भाग लिया l