मध्यप्रदेश मुरैना

पोरसा।गरीब किसानों के दुधारू पशु अज्ञात बीमारी से मर रहे हैं प्रशासन मौन हैं

पोरसा। गरीब किसान महंगाई से परेशान, उसके ऊपर प्राकृतिक आपदा के रूप में अज्ञात बीमारी से दुधारू पशु प्रतिदिन मर रहे हैं।शासन एवं प्रशासन को इस का नहीं है कोई ध्यान, गरीब किसान के दुधारू पशुओं के मरने से उसकी आए हो रही है प्रभावित।इससे गरीब और गरीब बनता जा रहा है।शासन को चाहिए कि उसको मुआवजा दिलवाया जाए।

डॉक्टरों की टीम बनाकर गांव-गांव भेजी जाए।जिससे दुधारू पशुओं का इलाज हो सके एवं आवारा पशु किसान की फसल को बर्बाद कर रहे हैं, उसके लिए गांव-गांव गौशाला खोली जाए, इससे किसानों की फसल बर्बाद ना हो सके। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री चंद उपाध्याय के नेतृत्व में रेस्ट हाउस पर आंदोलन किया गया एवं तहसीलदार विवेक सोनी को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि पशु विभाग के डॉक्टरों की टीम गांव गांव जाकर इलाज करें, और जिनके पशु खत्म हुए हैं उनका पटवारी से सत्यापन करवाया जाए तथा मुआवजा दिया जाए एवं आवारा पशु जो किसानों को फसल नहीं करने दे रहे हैं उनके लिए गांव-गांव गौशाला खोली जाए।जिससे किसान अपनी फसल ले सके।

ज्ञापन में ज्ञापन देने वालों में श्री चंद उपाध्याय,मोहन सिंह तोमर, सुरेश जाटव, राम किशोर तिवारी, यूनिस खां पठान, बृजेश सिंह तोमर,हमीद खां गोरी,दयाराम जाटव,वीरेंद्र सिंह तोमर ,डब्बे श्रीवास,उदय सिंह तोमर, सी डी शर्मा,भंमर सिंह नरवरिया,मुरारीलाल शर्मा,हरी सिंह तोमर, अंकित सिंह तोमर, राम दीन सखबार, दुर्गा प्रसाद सखवार,प्रमोद तोमर, सत्यवीर सैनी आदि लोग मौजूद थे

About The Author

Related posts