दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। गहोई समाज द्वारा राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती मनाई गई जयंती कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप अग्रवाल ने राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए और राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त को महान कवि बताया कार्यक्रम के दौरान नगर विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा है कि यह आने वाले 5 वर्ष इंदरगढ़ के लिए स्वर्ण काल हैं नगर में करीब 5 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम जाम से मुक्ति मिल सके इसके लिए बाईपास सड़क का निर्माण नगर के चारों मार्गों का चौड़ीकरण डिवाइडर एवं लाइट की व्यवस्था एवं अन्य योजनाएं है जिन्हें पूरी होना है विधायक ने समाज के बांधों को भरोसा दिलाया कि वह हमेशा उनके एवं जनता के साथ हैं।
जहां उनका पसीना गिरेगी वहां वह अपना खून बहा देंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल गुप्ता तहसीलदार टीकमगढ़ वैभव गुप्ता टीआई ग्वालियर रवि गुप्ता टीआई टीकमगढ़ मनीष गुप्ता जनपद पंचायत सीईओ सेवढा उपस्थित थे अध्यक्षता गहोई समाज के अध्यक्ष राम प्रकाश गुप्ता ने की इनके द्वारा भी समाज को संगठित एवं एक रहने पर जोर दिया गया मंचासीन अतिथियों द्वारा समाज के मेधावी छात्रों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर भारी संख्या में गहोई समाज के लोग उपस्थित थे।