शाजापुर में आगरा-मुंबई हाईवे पर मझानिया गांव के पास एक युवक का शव मिला।
सूचना मिलते ही सुनेरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक विक्षिप्त था और इलाके में घूमता रहता था। प्रारंभिक जांच में वाहन की टक्कर से मौत होने की आशंका जताई गई है।
थाना प्रभारी भरत सिंह किरार ने बताया कि मृतक के हाथ पर ‘प्रकाश’ नाम गुदा हुआ है। शव की स्थिति से अनुमान है कि मौत कुछ समय पहले हुई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है। साथ ही प्रकाश नाम के लापता व्यक्तियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।