उत्तरप्रदेश स्वास्थ

सीएमओ ने मरीज बनकर इलाज कराने पहुंचे रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र।

आज दिन शनिवार को करीब 11 बजे के करीब रामकोला सीएचसी पहुंचे सीएमओ ने मरीज बनकर पूरी तहकीकात कर ली। एक कथित अवैध प्रक्टिशनर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सीएमओ ने एमओआईसी से अवैध प्रेक्टिशनरो के किलाफ मरीजों से दुर्व्यवहार करने, उन्हें बरगलाने, बाहर की दवा खरीदवाने आदि का आरोप लगाते हुए तहरीर दिलआई शनिवार को करीब 11 बजे निजी वाहन ने कुर्ता पायजामा व चप्पल पहनकर फेंटा बांधे सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया रामकोला सीएचसी पहुंचे

और 1 रुपये की पर्ची कटवाकर डॉ एसके विश्वकर्मा से पेट दर्द की दवा लिखवाए। डॉ विश्वकर्मा ने उन्हें एक्सरे करवाने के जिला अस्पताल जाने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने दवा भी ली। दवा वितरण काउंटर पर भी एक पूर्व का ट्रेनी बैठा था। सीएमओ के अनुसार उन्हें पेट दर्द की दवा के साथ एक दर्द का भी मरहम दे दिया।

पेट दर्द बताकर डॉ रजनीश श्रीवास्तव से दिखाने गएएक रुपये की पर्ची लेकर सीएमओ डॉ रजनीश श्रीवास्तव के चेम्बर पहुंचे। वहां मरीजों की बड़ी भीड़ थी। सीएमओ ने जल्दी दिखाने को कहा तो वहां चेम्बर के गेट पर बैठा लड़का उनको पहचान नहीं पाया और उनसे प्राइवेट में दिखाने को कहा। सीएमओ प्राइवेट में दिखाने के लिए डॉक्टर के आवास पर पहुंच गए। वहां उनसे बेंच पर बैठने को कहा गया। एक डॉक्टर उन्हें देखने के लिए चेम्बर से बाहर भी निकल गए।

इसके पूर्व सीएमओ ने एसपी को फोन कर पूरी जानकारी दे दी थी। एसपी के निर्देश पर जैसे ही रामकोला एसएचओ विनय कुमार सिंह सीएचसी पहुंचे इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और सारे अवैध प्रक्टिशनर भाग खड़े हुए।

इतने में आवास पर इलाज कर रहे 4 अवैध प्रेक्टिशनर भी भाग निकले लेकिन जो सीएमओ को लेकर वहां गया था सीएमओ ने उसे पकड़ लिया और उसे एसएचओ के हवाले कर दिया। और कई लोगों की अनुपस्थित भी मिला।

About The Author

Related posts