तीन के पहाड़े से 30 का और फिर 31 व 32 के पहाड़े आसान बनाकर कलेक्टर ने सिखाया।

कबीर मिशन समाचार पत्र खरगोन

विशाल भगोरिया की रिपोर्ट

कसरावद। कलेक्टर श्री वर्मा ने गुरुवार को कसरावद तहसील के भ्रमण पर रहें। भ्रमण की शुरुआत उन्होंने छोटी कसरावद के माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को पढ़ाने से की। यहां उन्होंने छात्रों को 3 के पहाड़े से 30 और फिर 31 व 32 के पहाड़े ज्ञात करने की आसान विधि बताई। बच्चों से कहा कि गणित एक चमत्कार के जैसा है इसको रटने से नहीं समझने से चमत्कार नजर आते हैं।

छात्र राजेश ने कलेक्टर को 12 का पहाड़ा सुनाया। इसके बाद कलेक्टर श्री वर्मा ने जिज्ञासावश छात्र से 24 का पहाड़ा पूछा, नहीं बता पाने पर कलेक्टर श्री वर्मा ने 12 और 24 के पहाड़े को तुलनात्मक रूप से 24 का पहाड़ा ज्ञात करना सिखाया।

उन्होंने पैकेज में कैसे संख्याओं से पहाड़े ज्ञात किये जाते हैं इसके बारे में सिखाया। स्कूल में उपस्थिति पंजी देखी। एक शिक्षक बिना आवेदन के अनुपस्थित पाये जाने पर अध्यापक इरफान अली को सस्पेंड करने के निर्देश दिये। इस दौरान कसरावद एसडीएम श्री अग्रिम कुमार और तहसीलदार श्री रमेश सिसोदिया उपस्थित रहे।