कबीर मिशन सामाचार/राजगढ़,
05 जनवरी, 2023
राजगढ़! कलेक्टर श्री दीक्षित गत दिवस जिले के ग्राम रामगढ़ में जल मिशन अंतर्गत संचालित नल-जल योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्टर ने देखा कि खाट पर बैठकर एक छात्रा रौनक तल्लीन होकर होम वर्क कर रही हैं। कलेक्टर भी कौतूहलवश पढ़ाई कर रही छात्रा की खटिया के पास पहुंच गए और छात्रा से चर्चा के दौरान उसकी कॉपी उठाकर देखी। छात्रा की सुंदर लिखावट देखकर कलेक्टर आश्चर्यचकित रह गए।
चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की लिखावट ऐसी लग रही थी जैसे कि कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट की हो। बच्ची की लिखावट से प्रभावित होकर कलेक्टर ने तुरंत अपनी कार में रखा पेन लाकर बच्ची को गिफ्ट कर दिया। प्रायः देखा जाता हैं कि कलेक्टर जिले के निरीक्षण पर निकलते हैं और निरीक्षण कर वापस लौट आते हैं। लेकिन राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित जब भी किसी निरीक्षण पर निकलते हैं तो आसपास पढ़ाई करते बच्चे दिखाई देने पर उनके पास अक्सर पहुंच जाते हैं और बच्चों से शिक्षा आदि के बारे में चर्चा करने लगते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को भी ग्राम रामगढ़ में भी देखने को मिला।