कबीर मिशन समाचार/- राहुल मेहर 8463011225
रामपुरा -रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीप गांव डायली के जंगल में शुक्रवार को एक पेड़ पर रस्सी के फंदे में लटकी युवक-युवती की लाश दिखाई दी इसमें लड़के का नाम शैतान पिता भीमा सुरावत उम्र 21 वर्ष एवं लड़की का नाम पूजा पिता शांति लाल दायमा उम्र 21 वर्ष निवासी है!
इस प्रेमी युगल ने मरने से पूर्व एक वीडियो जारी किया जिसमें कहा गया कि हम दोनों विगत 3 वर्ष से एक दूसरे से प्यार करते थे हमारे रिश्ते नजदीक होने की वजह से हम एक दूसरे से शादी नहीं कर सकते थे इसलिए हम दोनों हमारी इच्छा से मर रहे हैं!
यह निर्णय बिना किसी दबाव के हमने लिया है जब यह जानकारी ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने तुरंत तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी एवं मौका वारदात पर पुलिस वहां पर पहुंची पुलिस की जांच पूर्ण होने के पश्चात ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी