भोपाल मध्यप्रदेश

संत रविदास फाऊंडेशन का प्रतिनिधि मंडल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिला रविदास वंशीय समाज का महाधिवेशन का दिया प्रस्ताव


मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल


भोपाल। संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी से सौजन्य भेंट उनके निवास पर की। जिसके दौरान कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनाने के लिए प्रदेश की बहुसंख्यक आबादी वाले रविदास वंशीय समाज का राज स्तरीय महाधिवेशन आयोजित करने का महत्वपूर्ण चर्चा और प्रस्ताव दिया गया है।


उल्लेखनीय है कि विगत दिनों मध्यप्रदेश के श्री महेश नंदमेहर एवं श्री मूलचन्द मेधोनिया सहित संत रविदास कल्याण फाउंडेशन के प्रमुख संरक्षक श्री पटेल रामदास मंडराई दिल्ली और अन्य साथियों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री जे. पी. अग्रवाल जी से मुलाकात की थी। जिन्होंने मध्यप्रदेश में रविदासी समाज का विशाल महाआयोजन करने हेतु संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के माध्यम से करने का कहा था। तथा निर्देश दिया गया था कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी से मिल कर बड़ा आयोजन किया जाये। जिसके तारतम्य में संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत ने मध्यप्रदेश में संत रविदास वंशीय समाज राज स्तरीय महासम्मेलन, संविधान बचाओ एवं प्रदेश की अनुसूचित जाति वर्ग का कांग्रेस को जनसमर्थन से कांग्रेस सरकार बनाने हेतु कार्यक्रम करने का प्रस्ताव दिया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों बताया है कि भाजपा के द्वारा समाज को लुभाने एवं अपनी ओर आकर्षित करने हेतु तरह-तरह से प्रयास कर रही है। अनेक घोषणा कर समाज को गुमराह और भ्रमित कर रविदास वंशीय समाज को अपने पक्ष में करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। ऐसे दिशा में इस समाज का आयोजन हुनान नितान्त आवश्यक है।


बीजेपी के द्वारा कुछ घोषणा जैसे सागर में सौ करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास समाज का विशाल मंदिर /धर्मों लय बनाने की घोषणा, महू इंदौर में डॉ. अम्बेडकर जन्म स्थलीय का भव्य निर्माण होने के पश्चात अभी ग्वालियर मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. अम्बेडकर धाम बनाने की घोषणा की है, नरसिंहपुर मध्यप्रदेश के रविदास वंशीय अहिरवार समाज के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेकर शहीद हुए वीर मनीराम अहिरवार जी जैसे मुद्दों को चुनावों में उछाल कर सम्पूर्ण प्रदेश में रविदासी समाज और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए लुभाने का प्रयास करती है। भाजपा कांग्रेस के खिलाफ समाज को उकसाने का भरपूर कोशिश करती आ रही है।
संत रविदास कल्याण फाउंडेशन के द्वारा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने हेतु संत रविदास समाज में आने वाली 14 उपजातियों का महासम्मेलन कर कांग्रेस के पक्ष में आयोजन कर श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में सरकार बने, और कांग्रेस में ही संत रविदास समाज का हित संरक्षक हो इस मंशा से फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर, श्री सुम्मेर सिंह जाटव, एडवोकेट श्री कैलाश भारतीय, प्रेमनारायण ठाकरे, मूलचन्द मेधोनिया, श्री बलराम अहिरवार, शैलेन्द्र कैमरे, श्री कोमल चन्द हरिद्वार, श्री रामनाथ मल्हारे, श्री संजय मंडराई, श्री रामविलास तिलवारी,श्री सुरेश बोरीले, श्री राम कन्हैया सूरवंशी, श्री एम. एल. गंगोरे, श्री शोभाराम गणित, श्री रामदेव ठाकरे, श्री लोकेश नंदमेहर, श्री मुकेश चौधरी, श्रीमती सीमा राठौर इत्यादि इत्यादि संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय पदाधिकारीगणों ने शीघ्र मध्यप्रदेश में कार्यक्रम करने का प्रस्ताव श्री कमलनाथ जी को सौंपा।

About The Author

Related posts