उत्तरप्रदेश

उप जिलाधिकारी ने नगर पंचायत में बने रैन बसेरा काऔचक निरीक्षण किया।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर /में 31 दिसंबर को उपजिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव ने नगर पंचायत रामकोला के परिसर में बने रैन बसेरा का निरीक्षण किया नगर में जल रहे अलाव की जानकारी ली तथा गौ शाला में बेजुबानो की खाने की व्यवस्था, हालत, रख रखाव देखा इस मौके पर रामकोला के अधिशासी अधिकारी संतोष वर्मा लेखपाल उपस्थित रहे

नगर पंचायत रामकोला के परिसर में बने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण उपजिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव ने किया उपजिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी संतोष वर्मा से रैन बसेरा में शुद्ध पेयजल, महिलाओ और पुरुषो के लिए अलग अलग बने शौचालय,ठहरने की व्यवस्था को देखा इसके वाद रेलवे स्टेशन पर अस्थायी रैन बसेरा बनाने के लिए निर्देशित किया तथा आज से ही रेलवे स्टेशन पर रात भर अलाव जलाने को कहा जिससे यात्रियों की असुविधा न हो नगर में 27 प्वाईंट पर अलाव जल रहा है प्वाईंट पर लकड़ी गिरते ही अगल बगल के लोग उठा ले जा रहे है

जिसको निगरानी करने को कहा इसके वाद स्थायी गोवंश आश्रय का निरीक्षण किया गौ शाला में कुल चालीस जानवर है जिसमे 39 बछड़े और 1गाय है उपजिलाधिकारी ने बेजुबानो के पास जाकर कड़ाके की ठंढ को देखते हुए रख रखाव देखा रहने वाले कमरों के जंगले पर प्लास्टिक का पर्दा लगा था जिससे हवा न लगे जानवर के खाने के लिए हरा चारा, भूसा, चोकर, नमक, गुड़, को देखा बेजुबानों के ऊपर चट्टी का ओढ़नी बनवा कर जानवरो के ऊपर लगा था। और जानवरो के कमरे में अधिक से अधिक बिजली का बल्ब लगाने के लिए निर्देशित किया की जानवर को ठंढ से बचाया जा सके इस मौके पर लेखपाल आशुतोष कुमार, बड़े बाबू हरेराम शर्मा, विकास कुमार, अखिलेश कश्यप, देश कुमार, सहित तमाम स्टाप के लोग मौजूद रहे

About The Author

Related posts