तीन शिक्षकों को दिया गया नोटिस. स्कूलों का निरीक्षण भी किया.
जबलपुर : गुरूवार, दिसम्बर 21, 2023
जिला शिक्षा अधिकारी ने अध्यापन के कार्य में रुचि नहीं लेने पर तीन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं तथा निरीक्षण के दौरान शाला से अनुपस्थित पाये जाने पर तीन शिक्षकों की असंचयी प्रभाव से एक-एक वेतन वृद्धि रोक दी है । जबकि एक शिक्षक की वेतन वृद्धि रोकने सयुंक्त संचालक लोक शिक्षण को प्रस्ताव भेजा गया है ।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 17 दिसम्बर को जनशिक्षक अजय सिंह ठाकुर द्वारा गढ़ा स्थित एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया था । इस दौरान शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक श्रीमती आशिमा वर्मा, सहायक शिक्षक श्रीमती सुधा कठल, सहायक शिक्षक राजेश दुबे , सहायक शिक्षक श्रीमती सुषमा अहिरवार एवं उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती शिला जैन अनुपस्थित पाये गये ।
पूर्व में भी हुये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान इन शिक्षकों को शाला से अनुपस्थित रहने के कारण बताओ नोटिस जारी किये गये थे । इनमें से तीन शिक्षकों श्रीमती आशिमा वर्मा, श्रीमती सुधा कठल एवं राजेश दुबे की असंचयी प्रभाव से एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किये गये हैं । जबकि श्रीमती सुषमा अहिरवार को परिनिन्दा शास्ति से दंडित किया गया है । इसी प्रकार उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती शिला जैन की वेतन वृद्धि रोकने सयुंक्त संचालक शिक्षा को प्रस्ताव भेजा गया है ।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिन तीन शिक्षकों को अध्यापन कार्य में रुचि नहीं लेने की शिकायत पर कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं वे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोकलपुर में पदस्थ हैं । इन शिक्षकों में उच्च माध्यमिक शिक्षक सन्तोष कुमार बोहरे, दिलीप अग्रवाल एवं डॉ उमेश चन्द्र राय शामिल हैं । इन्हें तीन दिन के भीतर कारण बताओ नोटिस का जबाब देने के निर्देश दिये गये हैं । तय समय सीमा के भीतर और सन्तोष जनक जबाब न मिलने की स्थिति में वरिष्ठ कार्यालय को अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भेजने की चेतावनी दी गई है ।
स्कूलों का किया निरीक्षण :-
परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के मकसद से जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने आज गुरुवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेरीताल, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तमरहाई, शासकीय हायर सेकेंडरी सीएम राइज स्कूल अधारताल का आकस्मिक निरीक्षण भी किया ।
श्री सोनी ने निरीक्षण के दौरान छात्रों से भी चर्चा की तथा उन्हें समय विभाजन कर अधिक से अधिक समय पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य गंभीरतापूर्वक करें । परीक्षा परिणाम में सुधार लाने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करें । शिक्षक पूरे समय विद्यालयों उपस्थित रहे शत-प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये एवं विद्यालयवार कार्ययोजना अनुसार अध्यापन कराया जाये । जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों से शेष रह गया पाठ्यक्रम अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुये कहा कि स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं, कालखंडो का आयोजन किया जाये । सभी स्कूलों में पाठ्यक्रम के मुताबिक दिनांकवार एवं विषयवार कार्ययोजना अनिवार्य रूप से लगी हो । विषयवार कमजोर छात्रों का चिन्हांकन कर उन पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाये । इन बिंदुओं पर किए गए प्रयासों, अकादमिक स्तर, परीक्षा परिणाम की निरंतर समीक्षा की जायेगी संतोषजनक परिणाम प्राप्त न होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।