देश-विदेश राजस्थान समाज

राजस्थान के भीलवाडा जिला अन्तर्गत करेड़ा में सालवी मेघवंशी समाज का महासम्मेलन संपन्न हुआ,हजारो की संख्या में दिखाई एकता ।

कबीर मिशन समाचार
करेडा, चितोडगढ

बतोर मुख्य अतिथी सम्बोधित करते हुए भॅवर मेघवंशी ने बताया कि हमारा समाज बलिदानी व सॅत प्रवृति का समाज रहा है। हेली मारी निर्भय रिजयो ए भजन गाते रहे,सामाजिक अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने वाले भॅवर मेघवंशी ने इस अवसर पर खुलकर बात करते हूऐ बताया कि मन लागो मेरो यार फकीरी मे ,इसे बदलना होगा तथा अब यू हो भजन कि मन लागो मेरे यार अमीरी में–फकीरी बहूत हो चुकी अब बढो अमीरी की ओर–
वक्त के साथ बदलाव लाना जरूरी है।

,

उन्होने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अपने बच्चो को खूब पढाओ तथा पढने के लिए विदेश भेजो, वहा जातिय नफ़रत नही होती। सामाजिक सुधार विषय पर बोलते हूऐ मृत्युभोज, नसा ,नही करने, जीवन स्तर को विकशित बनाने पर समझाया। उन्होने कहा कि राम देवजी महाराज के मंदिरों में साहित्य रखा जाऐ, बाबा साहेब अम्बेडकर तथा महापुरूष की पुस्तके रखें, सभी पढकर जागरुक हों। मेघवंशी ने स्पस्ट करते हेऐ यह भी बताया कि जो कोई हमें तथा हमारे समाज को गाली देगा हम उस व्यक्ति के विरूद्ध है, किसी समाज के विरूद्ध नही। हम बाबा साहेब के त्याग बलिदान को समझें उनके बताऐ मार्ग पर चलें बताया।

,

पुर्व जिला प्रमुख सुशीला सालवी ने बताया कि हम बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलकर ही बदल सकते है, विकास कर सकते है। चुनाव के समय ऐकता दिखाऐ तथा मतदान का महत्व समझते हूऐ सही उपयोग करें। उन्होने बताया कि समाज के लोग बडे पदो पर होकर भी समाज की परवाह नही करते। बाबा साहेब ने भी कहा है पढे लिखे लोग जिम्मेदार लोग आज भी धोखा दे रहै है। हमे जिम्मेदार होना होगा, आगे आना होगा, समाज देश ओर राष्ट्र के लिए। उन्होने बताया कि शोसल मीडीया का सही उपयोग करें, दुरुपयोग नही। उन्होने यह भी गंभीरतापूर्वक बताया कि भारतीय सॅविधान पर किसी तरह से कोई आंच ना आऐ, यदि ऐसा कुछ होता है तो हम चुप नही रहेगे ।

,

बागोर से उदाराम मेघवंशी, चितोडगढ से स्वतंत्र लेखक , अकादमी जिलाध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी, ब्यावर से अर्जुन राम दुखड़िया, प्रकाश नागर भैरूलाल सालवी, सुरेश सालवी दिनेश मेघवंशी सुरेश मेघवंशी , जय राम सालवी ,भोजाराम सालवी हीरालाल मेघवंशी भंवरलाल बलाई के विशिष्ट आतिथ्य में अनेको गणमान्य जन ने संबोधित किया ,। नारायण लाल मेघवंशी भीलवाड़ा ,शिवकुमार मेघवंशी पीतास, कस्तूर चन्द रघुनाथपुरा, रामलाल मेहरा ब्यावर ,भोजाराम , मांगीलाल सरेड़ी , गिरधारी लाल जगपुरा तथा प्रेम शंकर बलाई सरपंच, रामेश्वर लाल पांसल पूर्व सरपंच , भीम से भागीरथ , गोपी लाल गोराना, उदयराम मेघवंशी, लीलाधर सालवी कोशिथल मात्रिकुंडिया मॅदिर अध्यक्ष, हुकमाराम कामलीघाट, ममता बलाई,व अनिषा, भंवरलाल धूल खेड़ा, शंकर लाल डांगी गुड़ा, तथा सुंदरलाल आमेसर , कैलाश मेघवंशी, प्रेम मेघवंशी, महेन्द्र मेघवंशी, तथा देवगढ से मनीश सालवी, डीडवाना आमेट से नारायण लाल सालवी, कमलेस सालवी लक्षमण सालवी, मुकेश, प्रहलाद, दुर्गेश मेघवंशी, शान्ति लाल ,कन्हैया लाल , देवी लाल साल्वी, भेरू लाल सालवी आदि बडी संख्या में हजारो की संख्या में महिला पुरूष जागरूक युवा ,गणमान्य जन ने उपस्थित थे।राजस्थान के अनके जिलो से बडी संख्या में सालवी मेघवंशी समाज के लोगों ने भाग लेकर जता दिया कि सालवी मेघवंशी समाज भी एक बडी ताकत हे, इन्हे अनदेखा करने पर या अहित सोचने के परिणाम अच्छे नही होगें।

,

इस दौरान चित्तौड़गढ़ से मदन सालवी ओजस्वी आदि की उपस्थिती अनेको गणमान्य जन ने संबोधित करते हूऐ समाज की एकता की ताकत को समझाते हूऐ किसी भी तरह से अन्याय नही सहेगा समाज, दो टूक शब्दो में आभाष करा दिया। समाज में शिक्षा का महत्व समझने तथा अनेक गणमानय जन ने सामाजिक कुपरथाओ से दूर होने,अंधविश्वास रूढ़िवाद आडम्बर से बाहर निकलने से ही हम विकशित हो सकतेहै, जागरूक किया गया।

लोकतंत्र मे वोट की कीमत तथा वोट के महत्व को भी अच्छी तरह समझा दिया। हम सभी को सॅविधानिक दायरे में रहते हूऐ अन्याय के विरूद्ध लडना है। हम सभी जो जिम्मेदार है, समाज में विकाश तथा जागरूकता लाने का काम करने में पीछे ना रहें। अखिल भारतीय सालवी सूत्रकार महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा स्वतंत्र लेखक तथा भारतीय दलित साहित्य अकादमी चितोडगढ जिलाध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी ने अपने संदेश में बताया कि हम दलित बहूजन समाज बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के बताये रास्ते पर चल कर ही हर तरह की बीमारी से निजात पा सकते है। सौ बीमारी की एक ही दवा है, बाबा साहेब डाक्टर अम्बेडकर के बताऐ रास्ते पर ही चलें। इधर उधर चलना बॅद करें फिर देखें, जातीय नफरत करने को कोई मिलेगा नही।
समाचार
मदन सालवी ओजस्वी
सॅरक्षक, आम मेवाड सालवी समाज युवा महासभा
95888-32673

About The Author

Related posts