उज्जैन 5 अप्रैल । प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या.काठबडौदा गेंहू उपार्जन केन्द्र हाजी वेयर हाऊस ग्राम नलेश्री पर गेंहूँ उपार्जन की कार्यवाही के दौरान कृषक श्री अंकित तिवारी अपनी गेहूँ की उपज लेकर पहूंचे।
केंद्र पर संस्था कर्मचारी जगदिशचंद्र पिता भैरूलाल द्वारा उनकी उपज तोल करने के एवज अवैधानिक रूप से धनराषि की मांग की गई। श्री अंकित तिवारी द्वारा द्वारा कलेक्टर को शिकायत की गई है।
संस्था कर्मचारी श्री जगदीषचंद्र पिता भैरूलाल का द्वारा किये गये दुराचरण की उक्त शिकायत सही पाए जाने पर कलेक्टर श्री कुमार पुरषोत्तम के निर्देश पर संस्था के कर्मचारी जगदीषचंद्र पिता भैरूलाल को तत्काल प्रभाव से उपार्जन केन्द्र प्रभारी के पद से हटाया जाकर संस्था की सेवा से सेवापृथक किये जाने के आदेष दे दिये गये हैं। यह जानकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंध संचालक श्री शिशिर श्रीवास्तव ने दी।