कुशल जैन तहसील पत्रकार जिला भिंड
मालनपुर-मिलावटी आटा बनाने का कारोबार शिकायतों के दबाव में की सैंपलिंग की कार्रवाई था मिलावटी सैंपलिंग की कार्रवाई।
केला देवी आटा मिल में खाद्य अधिकारी ने की सैंपलिंग की कार्रवाई फूड कंपनी में गंदगी देख बड़की खाद्य अधिकारी ने 12 सैंपल लेकर की कार्रवाई उद्योग क्षेत्र मालनपुर में आज 3:00 बजे के लगभग जिला खाद्य अधिकारी रीना बंसल स्थानीय पुलिस बल के साथ फैक्ट्री पर सर में संचालित आटा मिल केला देवी में मिल में सीधे पहले कारखाने में निरीक्षण किया जहां पर फैक्ट्री परिसर में भरे हुए आटे में कोई निर्माण तिथि वेज नंबर भी नहीं देखा गया।
जिस पर भड़क गई आगे देखा मशीनों में मकड़ी जाल और कोई कर्मचारी माउस न सेफ्टी के इंतजाम नहीं थे मिलावट पकड़ में ना आ जाए इसलिए कैमरे भी बंद पाए गए वेस्टेज माल के यहां वेस्टीज प्लेट भी नहीं लगी हुई थी इस कंपनी में 30 से 35 कर्मचारी काम पर थे।
आता भरने उठाने का करते देखे कर्मचारी पाए गए जिसमें इतना ही नहीं शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जाने वाले बैग गोरी भी काफी तादात में मिले इसमें पूछने पर बताया मालिक मनीष गोयल ने इनमें पशु आहार के लिए बना हुआ वेस्टीज भरा है अब बात आती है।
सांसकीय उचित मूल्य की दुकान की सैकड़ो बोरी कहां से प्राप्त हुई इस कृति से साफ जाहिर होता है कि शासकीय कंट्रोल की दुकानों का माल ओने पोने दामों में खरीद का आटा बनाने का काम करती है।
कंपनी मैनेजमेंट सूत्रों से मिली खबर में पता चला है वेस्टीज आटा को सही आटा में मिलाने पर मजदूर ने रोका तो उसेगाली देकर कंपनी से निकाल दिया इसी क्रम में उद्योग क्षेत्र मालनपुर खाद्य अधिकारी रीना बंसल में छापा कार्रवाई की जिसमें मेदा आटा सूजी के चार-चार सैंपल लेकर 789 बैग को विक्रय करने से रोका है।
जिसकी कीमत 13 लाख 85295 के निर्माता आटा मेदा सूजी अनुमानत लागत की बताई गई खाद्य अधिकारी बंसल ने प्रेस को बताया कि यह कार्यवाही 14 दिन अवधि तक के लिए सैंपलिंग रिपोर्ट आने तक है।
अभी शासन आदेशानुसार इस कंपनी मालिक को इसकी गतिविधियों पर कार्रवाई नोटिस शीघ्र भेजा जाएगा इस कार्रवाई में रीना बंसल खाद्य अधिकारी थाना पुलिस मालनपुर एस आई अब्दुल समीम दीपेंद्र सिंह राठौड़ संजीव सिंह अभिषेक सिंह तोमर साथ में थे ज्ञात रहे घटना स्थल पर इस सैंपलिंग प्लानिंग पूर्व से मलिक को अवगत था।
जिस फैक्ट्री परिसर से स्वयं सैंपल नहीं लिए खाद्य अधिकारी ने मलिक के लड़के द्वारा एवं अपना ड्राइवर द्वारा कराई गई बंसल ऑफिस बैठी रही इस तरह की फ़ूड अधिकारी की कारगुजारी पर प्रश्न जरूर सामने
आया यह कर कंपनी द्वारा सैंपल भरना उसी को कानूनी परिधि में बांध देना मालिक द्वारा खाद्य अधिकारी की शाट गांठ देखने को मिली पिंटू पार्क में संचालित डबल त्रिशूल आटा मिल मालिक प्रेम प्रकाश बंसल का डबल त्रिशूल बनाने की सूचना है जो इसमें पार्टनर है इसकी बैंक देनदारी से कंपनी बाधित है|
यह भी पढ़ें – Rajgarh Tourist Spots : जानिये राजगढ़ घूमने के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में !