नीमच मध्यप्रदेश

पर्यावरण मित्रों ने 2 घंटे श्रमदान कर सड़क किनारे एवं ग्रीन बेल्ट परिसर से उखाड़ी गाजर घास

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदुषण मुक्त बनाने के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में प्रथम पायदान पर लाने हेतु पर्यावरण मित्र निरन्तर अभियान चला कर शहर से गांव तक स्वच्छता एवं पोधा रोपण कार्य में जुटी हुई है, संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि वृक्ष हमें शुद्ध वायु आक्सिजन प्रदान करते हैं इनके बिना प्राणी जगत का जीवन संभव नहीं है, हरियाली महोत्सव एवं श्रावणी मास में प्रकृति को संवारना हम सभी का दायित्व है, वृक्ष हमारे जीवन मित्र हैं इनकी सुरक्षा करना अपने जीवन की सुरक्षा करने के बराबर है, जीवन भर मुफ्त की वायु आक्सिजन का कर्ज उतारने का अवसर है अधिक से अधिक पौधे रोपित कर पेड़ बनाने का संकल्प लें ताकि,चहुं ओर हरियाली बनी रहे जिससे वातावरण शुद्ध रहें, संस्था सचिव डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के तहत संस्था सदस्यों द्वारा रविवार दिनांक 30 जुलाई को प्रातः 8 से 10 बजे तक गांधी नगर स्थित ग्रीन बेल्ट परिसर में रोपित पोधो की देखभाल कर निंदाई गुड़ाई,खर-पतवार के साथ ही ग्रीन बेल्ट परिसर एवं महु नसीराबाद मार्ग सड़क किनारे लगी बेशुमार गाजर घास उखाड़ी गई अभियान में संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल,अजय भटनागर, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, जगदीश शर्मा, राजकुमार सिन्हा, आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा द्वारा दि गई है। डॉ राकेश वर्मा प्रवक्ता संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच

About The Author

Related posts