सर्वानुमति से राधेश्याम सियार जिलाध्यक्ष, बाबूलाल सांखला सचिव, निर्भयराम सोलंकी कोषाध्यक्ष बनाए गए।
नव वर्ष के उपलक्ष्य में नवीन पदाधिकारी का होगा शपथ विधि समारोह।
नीमच। अखिल भारतीय बलाई महासंघ नीमच जिले के तत्वाधान में दिनांक 24 दिसंबर रविवार 2023 को दोपहर 1 बजे मालवीय बलाई समाज धर्मशाला भादवा माताजी, जिला नीमच में भादवा माता सामूहिक विवाह सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष श्री आशाराम सोलंकी खोर की अध्यक्षता में एवं विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय बलाई महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक खींची पिपलिया मंडी, प्रदेश महामंत्री भैरूप्रसाद परमार एडवोकेट मनासा, प्रदेश महासचिव जगदीश मालवीय लुनाहेड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी नारायणलाल बोराना सुवासरा मंडी, मंदसौर सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष रामचंद्र मालवीय गांधीनगर के विशेष आथित्य में मालवीय समाज जनों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से नीमच जिले में समाज की नवीन कार्यकारिणी गठन कर एवं आगामी समय में मंदसौर-नीमच जिले के किसी भी स्थान पर 18 सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने युवक युवति पारिवारिक परिचय सम्मेलन ,नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन को लेकर बैठक में उपस्थित समाज जनों द्वारा चर्चा कि गई।
अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज भादवा माता धर्मशाला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री आसाराम सोलंकी ने कहा कि हमें समाज में कम खर्च के रीति-रिवाज सुखी आदमी सुखी समाज के साथ समाज में जागृति एवं एकता कायम करने के लिए सभी समाज जनों को साथ लेकर कार्य करना होगा। अखिल भारतीय बलाई महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक किसी ने कहा कि हमें समाज में प्रतिवर्ष वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में सामूहिक विवाह सम्मेलन कबीर जयंती समारोह एवं योग्यती परिचय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सामाजिक संगठन के विभिन्न तले प्रत्येक तहसील एवं जिला स्तर पर आयोजन करना चाहिए श्री खींची ने कहा कि हमें मालवीय समाज को अन्य वरिष्ठ जैन पोरवाल पाटीदार एवं राजपूत समाज से शिक्षा लेते हुए मालवीय समाज में भी बहुत सुंदर कार्यक्रमों का आयोजन कर जिला मुख्यालय पर छात्रावास स्कूल एवं मांगलिक भवन का निर्माण करते हुए समाज की उन्नति के लिए एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राधेश्याम सियार ने कहा कि हमें समाज में मृत्युभोज में अपने परिवार की स्थिति को देख कर ही कार्यक्रम आयोजित करें एवं पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम में कपड़ा देने की प्रथा को कम करते हुए सभी समाजजन अपने-अपने हिसाब से नगद राशि भेंट करें।
नवनियुक्त मालवीय बलाई समाज युवा संगठन जिलध्यक्ष आनंद पिछोलिया ने कहा कि हम सभी युवा साथी मिलकर वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में समाज में व्याप्त गरीबी एवं बेरोजगारी को समाप्त करते हुए समाज के युवा साथियों को रोजगार उपलब्ध करवाने का कार्य करेंगे। भादवामाता मालवीय बलाई धर्मशाला में आयोजित बैठक में सर्वानुमति से नीमच जिले के मालवीय बलाई समाज संगठन जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से जिला प्रभारी गुड्डू भाई मालवीय नीमच, संरक्षक मांगीलाल पंचोली भादवा माता, आशाराम सोलंकी खोर, कन्हैयालाल मालवीय डिकेन, जिलाध्यक्ष राधेश्याम सियार बरडिया मनासा, उपाध्यक्ष प्रकाश मालवीय सरवानिया महाराज, नंदलाल सिसोदिया नीमच, सचिव बाबूलाल सांखला नीमच, सहसचिव मखनलाल पंचोली मनासा, कोषाध्यक्ष निर्भयराम सोलंकी प्रतापपुरा, महासचिव कंवरलाल पंचोली भादवामाता, भगतराम सोलंकी नयागांव, उदयलाल देवड़ा जमुनिया कलां, महामंत्री श्यामलाल मालवीय सावन, मोहनलाल चौहान मनासा, सलाहकार एडवोकेट भेरूप्रसाद परमार मनासा, प्रवक्ता नागेश्वर राठौर चीताखेड़ा, प्रचार मंत्री जैताराम मालवीय सावन आदि 21 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इसी प्रकार नीमच जिले के तहसील अध्यक्ष का भी सर्वानुमति से चयन किया गया।
जिसमें नीमच तहसील अध्यक्ष भेरूलाल सियार भादवामाता, मनासा तहसील अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर, जावद तहसील अध्यक्ष जगदीश मालवीय जनपद सदस्य उपरेडा, जीरन तहसील अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय पालसोड़ा को उपस्थित समाज जनों ने सर्वसम्मति से बनाया गया। इसी प्रकार अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज नीमच जिला युवा संगठन का गठन सर्वानुमति से किया गया। जिसमें प्रभारी राजू मालवीय इंदिरा नगर नीमच, अनिल मालवीय पिपलिया रावजी, जगदीश मालवीय उपरेडा, जिलाध्यक्ष आनंद पिछोलिया नीमच, उपाध्यक्ष अजय खिंची बरुखेड़ा, अनिल मालवीय चचोर मनासा, सचिव विनोद मालवीय लोडकिया, सहसचिव नरेंद्र मालवीय नीमच ,प्रवक्ता मुकेश बामनिया जवासा के साथ 21 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। नीमच मालवीय समाज युवा संगठन तहसील अध्यक्ष राकेश मालवीय जवासा, मनासा मालवीय समाज युवा संगठन तहसील अध्यक्ष दिनेश मालवीय कड़ीखुर्द, जावद मालवीय समाज तहसील अध्यक्ष रतनलाल सोलंकी खोर को सर्वानुमति से बनाया गया।
नीमच जिला महिला संगठन का गठन जनवरी माह में नीमच जिला मुख्यालय पर बैठक आयोजित कर किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से धर्मशाला समिति अध्यक्ष श्यामलाल मालवीय चावली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची पिपलिया मंडी, मल्हारगढ़ जनपद सदस्य पूर्व प्रतिनिधि जगदीश मालवीय लुनाहेड़ा, भादवा माता धर्मशाला समिति पूर्व सचिव प्रहलाद परिहार, अमृतलाल मालवीय, कंवरलाल पंचोली भादवामाता, गोविंद मालवीय, डॉक्टर श्यामलाल मालवीय, मुकेश मालवीय, जेतराम मालवीय, महेश मालवीय सावन, राकेश मालवीय, राधेश्याम मालवीय,नवीन मालवीय, मुकेश मालवीय जवासा, श्यामलाल राठौर जावद, देवीलाल मालवीय पत्रकार थड़ा, प्रहलाद मालवीय चमलावदा राजस्थान,
भगतराम सोलंकी खोर, बी आर अंबेडकर फाऊंडेशन उपाध्यक्ष कमलेश मालवीय सौम्या, युवा समाजसेवी लखन मालवीय कालियाखेड़ी गुजरान, रामगोपाल बिलोदिया अध्यापक कुकड़ेश्वर, कन्हैयालाल नकुम, प्रभुलाल सियार बरडिया, अनिल मालवीय चचोर, विनोद परिहार देवरी खवासा, कैलाश मालवीय उज्जैन, मेघराज बिलोदिया, मनोज खिंची कुकड़ेश्वर, अमृतलाल पंचोली भादवामाता, पंकज मालवीय, मुकेश सोलंकी नीमच सिटी, राजू मालवीय नीमच आदि अनेक समाज जनों ने बैठक में उपस्थित होकर नवीन कार्यकारिणी गठन में अपनी सहभागिता करते हुए समाज के आगामी दिनों में आयोजित किये जाने वाले आयोजनों को लेकर अपने-अपने विचार एवं सुझाव व्यक्त किए गए। बैठक का संचालन भादवा माता धर्मशाला निर्माण समिति पूर्व सचिव प्रहलाद परिहार नारायणगढ़ के द्वारा किया गया और अंत में आभार प्रदर्शन जावद जनपद सदस्य प्रतिनिधि जगदीश मालवीय उपरेडा के द्वारा व्यक्त किया गया। इसी प्रकार नव वर्ष के उपलक्ष्य में मंदसौर जिला नवीन कार्यकारिणी का गठन दिनांक 31 दिसंबर रविवार को दोपहर 1 बजे पानपुर बंजारी बालाजी मंदिर परिसर जिला मंदसौर में समाज जनों की गरिमामय में उपस्थिति में किया जाएगा।