नीमच

मनासा से अपहरण नाबालिग बालिका विदिशा से आरोपी के कब्जे से मिली, अपहरण बालिका को बरामद कर परिवार के सुपुर्द किया,आरोपी गिरफ्तार

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। पुलिस मुख्यालय द्वारा नाबालिग बालक/ बालिकाओ की तलाश पतारसी कर उनको हर हाल मे ढुंढकर परिवार जनो को सुपुर्द करने हेतु आपरेशन मुस्कान चलाया गया है। उक्त अभियान मे सभी गुम बालक बालिकाओ की हर संभव प्रयास कर , पता लगाकर परिवारजनो के सुपुर्द करने के निर्दैश पुलिस अधीक्षक नीमच श्री सूरजकुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियो को दिये गये है। उक्त अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश और एसडीओपी मनासा सुश्री यश्सवी शिंदे के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे दिनांक 21.06.2022 को मनासा से अपह्त हुई नाबालिग बालिका का बरामद करने मे सफलता मिली है। उक्त नाबालिग बालिका के अपहरण की घटना पर थाना मनासा पर अपराध कर्मांक 338/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसमे लगातार पतारसी कर उक्त बालिका को आरोपी भरत नाथ पिता रामबाबुनाथ जाति नाथ उम्र 20 वर्ष नि वार्ड नंबर 9 तोपपुरा थाना कोतवाली जिला विदिशा म प्र से दिनांक 28.07.2022 को बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जा रहा है.। आरोपी ने बालिका को मोबाइळ पर इंस्ट्राग्राम पर संपर्क बनाकर उसको शादी के लिय बहलाफुसलाकर उसका अपहरण किया गया था। और उसके साथ मे बलात्कार भी किया गया जिससे प्रकरण मे धारा 366,376.भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट की धारा बढाई गयी है।

महत्वपुर्ण योगदानः- उक्त नाबालिग बालिका को बरामद करने और आऱोपी को गिरफ्तार करने मे सउनि श्री श्रवण सिंह , आर 441 अनोखीलाल , का
महत्तवपुर्ण योगदान रहा।

About The Author

Related posts