कबीर मिशन न्यूज शाजापुर
शाजापुर जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर सांपखेड़ा रोड़ पर चीलर डेम के पास तीन दिन पहले एक युवक की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया था, उक्त मामले मे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार सोमवार को मामले का खुलासा कर दिया।एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया चीलर डेम के पास झाड़ियों में अबरार पिता सरदार खां उम्र 35 वर्ष निवासी मनिहारवाडी शाजापुर का शव मिला था। जिसके गले पर चोट के निशान थे, पीएम रिपोर्ट में धारदार हथियार से गला काटना बताया गया।
पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई। पुलिस द्वारा टीम बनाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की।मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासामृतक अबरार की पुलिस द्वारा मोबाइल कॉल रिकार्ड निकालने पर अंतिम 10-12 बार एक ही नंबर पर बात होना पाया। बातचीत वाले मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी आशिक पिता अजीज खां निवासी लालपुरा पर पुलिस को शक हुआ।
मृतक अबरार की लास्ट लोकेशन के आधार पर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो पता चला कि मृतक अबरार अपनी पल्सर बाइक से एक व्यक्ति के साथ महुपुरा टंकी चौराहा होते हुए बेरछा रोड मनोरमा गार्डन की तरफ जाते हुए दिखाई दिया।पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और बताया मनोरमा गार्डन के बाद ही अबरार की गाड़ी से उतर गया। घटना के बाद आरोपी आशिक करीबन 30 मिनट बाद मनोरमा गार्डन स्थित कैमरे पर पैदल आता दिखाई दिया। आरोपी के कपड़ों पर लगे खून के धब्बे स्पष्ट दिखाई दे रहे थे।
जिसके आधार पर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी आशिक ने अपना जुर्म कबूल किया।दोनों में थी गहरी दोस्ती मृतक अबरार के ब्याज का पैसा डायरी के माध्यम से आरोपी आशिक के द्वारा चलाया जा रहा था। मृतक अबरार व आरोपी आशिक पिछले 2-3 सालों से यह कार्य करते थे। यह दोनों आपस में घनिष्ठ मित्र थे। ब्याज के पैसे की किस्त लेने मृतक अबरार आरापी आशिक के घर बिना बताये आ जाया करता था। यह बात आरोपी आशिक को अच्छी नहीं लगती थी। इस संबंध में पूर्व में भी आरोपी आशिक ने मृतक अबरार को समझाया भी था, लेकिन मृतक अबरार ने आरोपी आशिक के घर आना-जाना नहीं छोड़ा।घटना दिनांक को भी मृतक आरोपी के घर सांपखेडा में कोई उधार की डायरी देने की बात का बहाना बनाकर करीब शाम 07.30 बजे पहुंचा।
आरोपी ने मौका देखकर उसके घर से चाकू निकालकर अपने साथ रखा और हत्या करने का मन बना लिया। जिसके बाद बेरछा रोड स्थित सांप खेड़ा नहर के रास्ते पर जाते समय अंधेरे का लाभ उठाकर मृतक अबरार के गाड़ी चलाने के दौरान चाकू से चलती गाडी पर अबरार का गला काट दिया।जिससे मृतक गाड़ी से गिर गया। आरोपी द्वारा उसे पास ही झाडियों में जाकर फेंक दिया, जहां अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से अबरार की मृत्यु हो गई। आरोपी आशिक मृतक के उधारी के पैसे का लेन-देन देखता था। जो कि 6-7 लाख रुपए था। हत्या के बाद आरोपी आशिक सभी पैसे को वसूल कर अपने पास ही रखना चाहता था।