कबीर मिशन समाचार खिलचीपुर/राजगढ़
लालचंद भिलाला
ग्राम पंचायत सेमली कला तहसील खिलचीपुर जिला राजगढ़ के अंतरगत आने वाले सेमली कलां RCC हाईवे रोड एनएच 52 से गांव सेमली कला में जाने का रास्ता है, जिसका निर्माण पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत ठेकेदार के द्वारा विगत दीनों पहले सीसी रोड बनाया गया था।
रोड बना ही नहीं की रोड़ उखाड़ना चालू हो गया, ठेकेदार द्वारा आरसीसी रोड़ निर्माण में हल्के माल का उपयोग किया गया आये दीन धूल के गुब्बारे उड़ रहे हैं यह कैसा निर्माण आप खुद देख सकते हैं ।
जबकि यह एक आम रास्ता है और यहाँ पर हाठ बाजार भी लगता है।