पचोर/होली सतरंगी त्यौहार है इसे आपसी भाईचारे के रूप में मनाए l कल शाम को पचोर थाने में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें की एसडीएम रोहित बामोरे एवं एसडीओपी अरविंद सिंह विशेष रूप से शामिल हुए l एसडीएम ने कहा कि होली का पर्व सतरंगी त्यौहार है इसे
आपसी भाईचारा के रूप में मनाना है, बच्चों के एग्जाम चल रही है डीजे पूर्णतः बंद रहेंगे डीजे जुलूस निकालने वाले पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी l पत्रकार कमलेश ने पूछा सर होली पूजन के दिन छोटे-छोटे स्पीकर रख सकते हैं क्या, एसडीएम ने कहा रख सकते हैं परंतु धीमी आवाज में
बजा सकते हैं l होली त्यौहार में हुँड़दग़ बिल्कुल नहीं होगी सभी लोग शांति से त्योहार मनाए l साथ ही मुस्लिम भाइयों का ईद का त्यौहार भी सामने आ रहा है दोनों त्यौहार शांति से मनाई l नगर पालिका अध्यक्ष विकास करोडिया ने कहा यह त्यौहार आप सब हमारा त्यौहार है हम सबको मिलकर मानना है l
बैठक में तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव, नगर परिषद उपाध्यक्ष, रामभरोसे यादव, सीऍमओ दीपक रनवे, मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित, थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा, पटेल दामोदर लहरी, पुरुषोत्तम वैष्णव, संजय तिवारी, सुदर्शन सोनी, बंटी छाबड़ा, राजेंद्र जाट, फूलचंद महावर, देवेंद्र सिंह भिलाला, अजय साहू, शैलेंद्र शर्मा, राम धाकड़ के साथ अन्य लोग उपस्थित हुए l