मिशन समाचार जावर : जावर तहसील के ग्राम बैजनाथ में गरीब किसान की फसल नष्ट हो रही।
पत्रकार के पूछने पर किसान मोहन लाल मालवीय पिता बुलाजी द्वारा बताया गया की ग्राम के बड़े किसान मुकेश चौधरी पिता घांसिराम चौधरी और मेरा खेत एक ही जगह हे।और दोनों के खेत के बीच पहले मेड थी और बारिश के समय जो बारिश का पानी गिरता था।उसका निकास मुकेश चौधरी के खेत की तरफ होने के कारण पानी मुकेश चौधरी के खेत में होकर नाले में निकल जाता था मगर अपनी अपनी ददागिरी और अधिकारियों से संपर्क होने के कारण मुकेश चौधरी ने खेत की मेड पर पाल बना ली जिससे मोहन लाल के खेत का जो अपनी है ।वह अब खेत में ही जमा हो रहा हे।जिसके कारण मोहन लाल की फसल पीली होकर नस्ट हो रही हे मगर अधिकारी से मुकेश चौधरी पकड़ होने के कारण अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हे।