चंबल भिंड मध्यप्रदेश

रास्ता खुलवाने पांच बरस से दफ्तरों के चक्कर काट रहा गरीब, शिकायतों पर अधिकारी नहीं कर रहे कार्यवाही

भिंड l भिंड जिले के मेहगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत कतरोल निवासी फरियादी सुनील पुत्र रामभरोसे जाटव द्वारा दबंगों के कब्जे से आम रास्ते को मुक्त कराने पांच वर्ष से भी ज्यादा समय से लगातार शिकायतें की जा रही हैं बावजूद भी अधिकारियों ने शिकायतों पर कार्रवाई करना उचित नहीं समझा अब फरियादी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रास्ते से कब्जा हटवाने की गुहार लगाई है lफरियादी ने बताया कि मेरे घर से मुख्य सड़क को जाने वाले रास्ते पर गांव के ही दबंगों ने कब्जा कर लिया है इतना ही नहीं उन्होंने रास्ते को जोतकर अपने खेतों में मिला लिया है

और रास्ते पर शौचालय बनाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है और तो और रास्ते के किनारे पर खड़े नीम के पेड़ों को भी दबंगों ने अपने कब्जे में ले लिया हे फरियादी ने बताया कि रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया है जिस कारण समस्या उत्पन्न हो रही हैं और आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दूसरों के खेतों से होकर सकरी कीचड़ युक्त पगडंडी के सहारे मुख्य रास्ते पर जाना पड़ता है रास्ता अवरुद्ध होने के कारण बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं जिस कारण उनकी शिक्षा भी चौपट हो रही है। फरियादी ने बताया कि पूर्व में पटवारी और राजस्व निरीक्षक गांव में आए सीमांकन हुआ बावजूद भी दबंग रास्ता खोलने को तैयार नहीं है

मैं लगातार पांच वर्षों से पटवारी राजस्व निरीक्षक तहसीलदार और एसडीएम कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर रहा हूं लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है फरियादी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई है

About The Author

Related posts