कबीर मिशन :- दीपक मालवीय प्रदेश ब्यूरो चीफ मध्य प्रदेश
राजगढ़: माखन मेहरा जी की मधुर वाणी द्वारा कि गई भजनों की प्रस्तुति जिसमें ढोलक वादक दीपक मालवीय ,हारमोनियम वादक श्याम प्रजापति, प्यानो वादक मुकेश मालवीय, संगीत कार माखन मेहरा जी समस्त साथियों द्वारा कि गई भजनों की सुंदर सुंदर प्रस्तुति। जिसमे मालवा लोक प्रिय भजन सतगुरु आए मेरे मन भाए भजन पर समस्त लोग झूम उठे वा सतगुरु कबीर की वाणी में खो गए। माखन मेहरा जी की मधुर वाणी को मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में चर्चा का विषय बना हुआ है।माखन मेहरा जी 21 वर्ष की छोटी सी उम्र से ही सतगुरु कबीर के भजनों की प्रस्तुति देते आ रहे है। उनका जीवन सतगुरु कबीर की वाणी को जन जन तक पहुंचाने में लगा हुआ है।