आगर-मालवा मध्यप्रदेश

बीजेपी के गढ़ से जीते बसपा के दो जांबाज सरपंच नेता, बिना प्रलोभन के न दारु, न मांस और न ही बिड़ी बांटी

कबीर मिशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि

आगर :- सफल अंबेडकरवादी होना इन पंचायत से जीते दो जांबाज नेताओं से सिखने की जरूरत है, न की अपनी कामयाबी के लिए बहुजनवादी विचारधारा को छोड़कर किसी अन्य विचारधारा की पार्टी की दरी बिछाकर और झंडे लगाकर जीतना असल कामयाबी नहीं कहलाती है। असल में एक सच्चा अंबेडकरवादी होकर भी सभी धर्म व सर्व समाज के लोगों के दिलों में जगह बनाकर पंच से लगाकर सांसद सीटों पर जीतना कई गुना बेहतर होता है । वही कर दिखाया आगर जिले की बड़ोद विधानसभा क्षेत्र से ग्राम पंचायत ढाबला सोंधिया से सरपंच पद की उम्मीदवार श्रीमती मोहन बाई जोग चंद पति डॉ गंगाराम जोगचंद वर्तमान बसपा जिलाध्यक्ष सरपंच पद पर निर्वाचित हुए हैं । जिसको निर्वाचित करने में ग्राम पंचायत के मतदाता माता बहने ,बच्चे युवा साथियों बुजुर्ग ,द्वारा प्रचंड बहुमत निस्वार्थ भाव से भारी मतों से विजय बनाकर संतों गुरुओं महापुरुषों तथागत गौतम बुद्ध अशोक सम्राट एवं तमाम महापुरुषों के सपने को एवं खासकर महात्मा ज्योतिबा राव फुले ,छत्रपति शाहूजी महाराज ,बिरसा मुंडा, संत कबीर साहेब, संत रविदास साहेब ,व करोड़ों पिछड़े वर्गो के गरीब दलित व सामान्य वर्ग के गरीबों के कल्याण के लिए लोकप्रिय जन जन के लाडले सेवाभावी एक टेलीफोन में काम करवाने वाले कर्मठ योग शिक्षित उम्मीदवार को अपना अमूल्य मत देकर निर्वाचित किया है । नहीं दारु बटी, नहीं मुर्गा बटे ,ना ही कोई प्रलोभन दिया जिसके बाद भी प्रचंड बहुमत दीया है । इसलिए ग्राम पंचायत के सभी मतदाताओं को हृदय की गहराइयों से हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं दी।इसी कड़ी में सरपंच प्रतिनिधि डॉ गंगाराम जोगचंद का स्वागत आगर में डॉ आर सी क्लिनिक बड़ोद रोड आगर में स्वागत किया स्वागतकर्ता बालाराम व्यास शर्मा, शिव सिंह तवर,हिम्मत सिंह पटेल, नारायण सिंह पटेल, कृपाल सिंह तवर ,गोपाल सिंह तवर, प्रभु सिंह तंवर आदि ने किया। स्वागत पुष्पमालाओ से किया गया एवं संविधान भेंट किया एवं भाग्यश्री मोटर रिवाइंडिंग आगर मैं भी बाबूलाल जी मेघवाल द्वारा एवं डॉक्टर संजय जी बेगाना द्वारा अतिथियों का एवं सरपंच प्रतिनिधि का स्वागत हारफूल व पुष्पमालाऔ से भव्य स्वागत किया गया एवं संविधान भेंट किया। जांगड़े परिवार द्वारा भी डॉ गंगाराम जोगचंद एवं श्री बाला राम जी शर्मा हिम्मत सिंह जी पटेल नारायण सिंह जी पटेल शिव सिंह जी तवर कृपाल सिंह जी तवर गोपाल सिंह तवर प्रभु सिंह तवर आदि का स्वागत किया पंचशील का प्रतीक चीन एवं संविधान भेंट किया गया । दूसरे सुसनेर विधानसभा क्षेत्र की कायरा ग्राम पंचायत से सरपंच उम्मीदवार से जीते बसपा यूवा कार्यकर्ता के नाम से जाने जाते बलराम चौहान ने। जिन्होंने लोगों को सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय बसपा प्रमुख मायावती जी की निती अपनाकर गांव वालों की अनेकों समस्या को ध्यान में रखते हुए 25 बिंदुओं वाली लिस्ट बनाकर पेंपलेट छपवाकर पंचायत चुनाव में घर घर तक पहुंचाई भी । यूं कहें आगर जिले की बसपा आई टी सेल के प्रमुख कार्यकर्ता भी रहे ,सोशल मीडिया पर बहुजन महापुरुषों के साथ साथ कई महापुरुषों की जन्मतिथि एवं उनके सुविचारों को पोस्ट करते रहते। कहते हैं होंसले बुलंद हो तो सफलता हासिल हो ही जाती है।

About The Author

Related posts