जावर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सीहोर जिले की जावर तहसील के ग्राम पंचायत कजलास के ग्राम बिशुखेड़ी में पानी की समस्या से गांव की जनता परेशान हैं वैसे तो बिशुखेड़ी तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर है लेकिन शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि ने आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया ऐसे में गांव के ही युवा राहुल पोलाया संजय सोलंकी राहुल चेतन परमार ने सवाल खड़े किए की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं लेकिन इस आज भी हमारे गांव में पानी की समस्या एव समशान न होने से परेशान हैं आगे पूछने पर कहा की हमे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है।
कि हमारे गांव के लोग इतने पिछड़े क्यों हैं। गांव के लोगों का आवास योजना से वंचित पानी की समस्या एव समशान न होने की मुख्य समस्या है जब कजलास पंचायत के अंतर्गत बीसूखेड़ी भी लगती है ।तो हमारे गांव के साथ भेदभाव क्यों किया गया हमारे गांव में नल जल योजना स्वीकृत नहीं हुई। गांव में जो चार हैंडपंप है ओ भी बंद पड़े हैं। अगर बारिश में किसी की मृत्यु हो जाती है तो अंतिम संस्कार के लिए गांव के लोगो को नाले के कमर कमर पानी में उतरना पड़ता हे जो जन जोखिम में डालने जैसा है बड़ी मुस्किल से अंतिम संस्कार हो पाता है। शौचालय सीसी रोड नालिया पेंशन आबादी सर्वे आवास योजना और बहुत सारी समस्या है जिसके लिए गांव के लोग परेशान हो रहे हे मगर अभी तक जिम्मेदारो ने ध्यान नहीं दिया। इस मौके पर गांव के अंबाराम बड़ोदिया, सोभल सिंदल, संदीप सिंदल, कृष्णपाल सोलंकी,राजकुमार मालवीय,राहुल पोलाया गांव के आदि लोग मौजूद हैं।