उज्जैन मध्यप्रदेश राजनीति स्वास्थ

माधव बाग क्लीनिक उज्जैन की संचालिका डॉ प्रियंका शर्मा के उपचार द्वारा ह्रदय रोग, शुगर, बीपी, मोटापा व अन्य लोगों पर विजय प्राप्त किए रोगियों का सम्मान किया गया।

उज्जैन के विकास के लिए जान भी देना पड़े तो देंगे: सांसद अनिल फिरोजिया

कबीर मिशन समाचार
उज्जैन मध्यप्रदेश
अर्जुन सिंह डाबी
उज्जैन ब्यूरो चीफ
9806080920

उज्जैन स्वर्ण जयंती हाल विक्रम विश्वविद्यालय में माधवबाग उज्जैन की टीम के द्वारा आयुर्वेद को अपनाने के लिए कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद जी का 40 किलो वजन कम करने पर सम्मान किया गया व सांसद अनिल फिरोजिया जी ने बताया कि डॉ प्रियंका शर्मा ने उन्हें आहार, विहार व आयुर्वेद पंचकर्म उपचार द्वारा वजन कम करवाया सांसद जी ने ये भी कहा कि नितिन गडकरी जी के द्वारा उन्हें कहा गया था कि जितने किलो वजन कम करोगे उतने हजार करोड़ रुपये उज्जैन के विकास कार्यों के लिए वो स्वीकृत करेंगे इसलिए सांसद जी ने अपने क्षेत्र की जनता के लिए माधवबाग के डॉ प्रियंका शर्मा के मार्गदर्शन में 40 किलो वजन कम किया। भारी भाग दौड के बाद भी सुबह साढ़े पांच बजे रोज उठकर व्यायाम किया व खाने के बहुत शौकीन होने के बाद भी बाहर का खाना बंद कर घर का सादा खाना व सलाद आदि खा कर वजन कम किया।


डॉ प्रियंका शर्मा ने बताया कि माधवबाग एक आयुर्वेदिक संस्थान है जो कि हृदय रोग, बीपी, शुगर व मोटापे से बचाव के लिए संकल्पबद्ध है। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद जी महामंडलेश्वर के सोमनानंद जी, सांसद अनिल फिरोजिया जी, महापौर मुकेश टटवाल जी, एसपी सत्येंद्र शुक्ला जी, डॉक्टर जेपी चौरसिया, डॉ रामतीर्थ शर्मा, डॉ प्रवीण घाडिगावकर, डॉ रंजीत नारंग, डॉ प्रियंका शर्मा, मिलिंद सरदार, स्वप्निल मुंडेल, नवीन चौधरी आदि की उपस्थिति में फिट उज्जैन मूवमेंट की शुरुआत की गई कार्यक्रम का प्रभावी संचालन राकेश भार्गव जी ने किया।

About The Author

Related posts