मध्यप्रदेश राजगढ़

छात्रों ने पास की आर्मी परीक्षा ,सारंगपुर का नाम किया रोशन

कबीर मिशन – सारंगपुर संवाददाता

राजगढ़ – सरहदों पर जाकर देश की रक्षा करने का जुनून हर भारतवासी का रहता हैं लेकिन वर्दी उसी को मिलती हैं जो पुरे तन मन धन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिय जुट जाते हैं। सारंगपुर शहर के संस्थान INTERANL POWER INDIAN ARMY ACADEMY के छात्र पंकज अहिरवार और मांगीलाल योगी ने आर्मी परीक्षा पास करली हैं। मेहनत के साथ आर्मी परीक्षा पास करने पर दूसरे छात्र भी सेना की तैयारी में जूट गए हैं।

अकादमी संचालक सुनील अहिरवार ने बताया की डिफेंस की नौकरी बहुत ही सम्मान वाली नौकरी हैं और इस नौकरी में जीवन जीने का एक अलग ही मजा है। सारंगपुर तहसील के छात्र अब दूसरे फोजियो से धीरे धीरे सेना में जानें के लिऐ प्रेरित हो रहे हैं। आने वाले समय में मेरा ऐसा प्रयास रहेगा की इस क्षेत्र को फौजीयो का गढ़ कहा जाए पर इसके लिए सभी लोगों का सपोर्ट और सभी को ये प्रयास करना है की हर घर से एक फौजी निकले। सेना की तैयारी करने वाले हमारे सभी वीडियो यूट्यूब चैनल पर सर्च करे INTERNAL POWER INDIAN ARMY ACADEMY SARANGPUR 8839975442 और एक बार अकादमी में जरूर आकर देखे।

About The Author

Related posts