मध्यप्रदेश मुरैना स्वास्थ

पोरसा।नेत्र शिविर में 1560 मरीजों का नेत्र परीक्षण हुआ जिसमें से 155 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए जिन्हें मुरैना ऑपरेशन के लिए भेजा गया

मुरैना/पोरसा।मुरैना सांसद एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा इफको के सौजन्य से विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शासकीय अस्पताल पोरसा पर 1560 मरीजों का चेकअप किया गया इनमें से 155 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए जिन्हें ऑपरेशन के लिए बस के द्वारा मुरैना भेजा गया।जिनसे सांसद पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रामू भैया मिले और मरीजों का हाल जाना।

इस कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।शासकीय अस्पताल पोरसा पर डॉ अरविंद शर्मा व डॉ अंकुर बाजपेई के द्वारा 1560 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया इनमें से 155 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए।शिविर कार्यक्रम नेत्र शिविर प्रभारी साहब सिंह तोमर के देखरेख में आयोजित किया गया।

जिसमें आनन्द सिंह तोमर,अशोक सिंह तोमर पार्षद, बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, राघवेंद्र कटारे, संदीप उपाध्याय एवं अस्पताल के बीडी शर्मा,सोनू सिंधल, जितेंद्र सिंह गुर्जर, पंकज सिंह ,राहुल सिंह तोमर ,सहित सभी बीजेपी कार्यकर्ता लोगों ने भरपूर सहयोग किया।155 मरीजों को बस के द्वारा आपरेशन के लिए भेजा गया।

मुरैना जाने वाली बस को हरी झंडी बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता ने दिखाई।शिविर का शुभारंभ का फीता नेत्र शिविर प्रभारी साहब सिंह तोमर ने काटा।इस शिविर में कमल जाटव, योगेश शर्मा ,शिवराज सिंह तोमर, सतपाल सिंह तोमर ,वीरू तोमर, सौरभ तोमर, परमाल शर्मा, पवन शर्मा ,शालीन तोमर ,राजा शर्मा, बापू तोमर, राघवेंद्र कटारे ,राहुल बघेल ,रमाकांत शर्मा, आदि ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।नेत्र शिविर कार्यक्रम में देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू भैया ने मरीजों का हालचाल जाना और मरीजों से की चर्चा।

About The Author

Related posts