सोनकच्छ/देवास
कबीर मिशन समाचार सुनील चौहान सम्मसखेड़ी
देवास में अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल ने व्रत सोनकच्छ में ग्राम जलोदिया, पादा,बीसाखेड़ी,ऐनाबाद एवं देवास शहर के ढाबों आदि स्थानों में सर्चिंग की। जिसमें देशी मदिरा प्लेन के कुल 94पाव,21 कैन बियर विदेशी मदिरा
जप्त किए गये। कार्यवाही में कुल 04 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए,जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 9800रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई,प्रेम यादव, विजय कुचेरिया,डी.पी सिंह,
उमेश स्वर्णकार,कैलाश जामोद आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार,आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जैसवाल, विकास गौतम,नितिन सोनी , दीपक,गोविंद,सनत एवं सैनिक संजय शर्मा, किशोर केदार चौधरी,संतोष शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।