दिया आवश्यक निर्देश। पहली बार चोंगा द्वारा होगा भगवान शिव का जलाभिषेक शिव के बजेगा भजन।
मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
देवरिया रुद्रपुर आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियो क़ो लेकर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने शुक्रवार क़ो श्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर, का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित
अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। पहली बार मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं होगा बाहर से ही श्रद्धालु चोंगा के द्वारा जलाभिषेक करेंगे। जिलाधिकारी ने जलाभिषेक क़ो लेकर श्रद्धांलुओं के दक्षिण गेट से प्रवेश के दौरान पुरुष एवं महिलाओ के लिए बल्लियो की मजबूत बैरिकेटिंग हुआ
मौके पर मौजूद एसडीएम हरिलाल एवं नगर पंचायत के लिपिक विनोद शुक्ला से जानकारी ली जिलाधिकारी ने साफ- सफाई पेयजल के बारे में चर्चा कर सभी जरूरी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से निकासी मार्गों, पार्किंग व्यवस्था,पेयजल की स्थिति, अन्य सुविधाओं पर चर्चा किया। मेले में मंदिर के गर्भ
गृह में इस बार श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित होगा श्रद्धालु पहली बार मंदिर के पश्चिमी गेट बाहर से चोंगा पात्र के द्वारा जलाभिषेक करेंगे। चोंगा लगाने क़ो लेकर आपत्ति करने वाले दुग्धेश्वर नाथ सेवा समिति के सचिव अधिवक्ता राजरण सिंह एवं समिति के अन्य पदाधिकारी तथा महंत रमाशंकर भारती महंत पप्पू भारती से जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टि से इस बार चोंगा से जलाभिषेक की बात कर सहमति बनाई।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखा जाए मंदिर में शिव भजन एवं एलईडी के माध्यम से भी लाइव प्रसारण किया जाए । पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए मंदिर परिसर एवं आसपास के संवेदनशील स्थलों
पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन, गौरव श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार अनिल तिवारी, शिवेंद्र कौडिल्य, रुद्रपुर, थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण लोग मौजूद रहे ।
यह भी पढ़ें – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job
यह भी जाने – UPSC Combined Medical Services Exam 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लस्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job