छत्तीसगढ़ देश-विदेश पंजाब मध्यप्रदेश

हमारे देश भारत में रेडियो श्रोता दिवस मनाने की परंपरा 2006 से शुरू की गई।

कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर

हमारे देश भारत में रेडियो श्रोता दिवस मनाने की परंपरा 2006 से शुरू की गई। इसका श्रेय छत्तीसगढ़ के रेडियों मित्रो ने 20/08/2006 से जो सिलसिला शुरू किया है वह तब से लगातार जारी है। श्रोताओं व आकाशवाणी का ऐसा प्यार है की आज पुरे भारत में लिस्नर्स डे मानने लगें। आज 20/08/2023 को पटियाला पंजाब में अखिल भारतीय रेडियो लिस्नर्स डे का आयोजन किया गया जिसमे भारत के कई राज्यों के आकाशवाणी रेडियो श्रोता व रेडियो एनाउंसर जी शामिल हुए।

इस सम्मेलन में भाग लेने वाले मध्य प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार , गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश आदि प्रदेशों से श्रोताओं ने भाग लिया।

आकाशवाणी रेडियो श्रोता दिवस पर अखिल भारती रेडियो श्रोता सम्मेलन पटियाला में मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश मन्दसौर जिले शामगढ़ तहसील के गांव सगोरिया के रेडियो प्रेमी रेडियो के दीवाने श्याम मेहर व साथी बालाराम जी मेहर सुवासरा, बलवंत कुमार जी वर्मा आलोट को प्रमाण पत्र ट्रॉफी देकर किया सम्मान। आकाशवाणी रेडियो श्रोता मित्रो को श्रोता दिवस की बहुत बहुत बधाई हो।

About The Author

Related posts