मंदसौर मध्यप्रदेश

मंदसौर। कृषि मंडी में खुली बोली लगाकर 9 भूखंड़ो की हुई नीलामी

कबीर मिशन समाचार, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ

गरोठ लंबे समय बाद मंडी व्यापारीयो के गोदाम के लिए कृषि मंडी प्रांगण में खुली भूखंडो की नीलामी हुई। खदावदा रोड़ स्थित कृषि मंडी 16 भूखंड के लिए खुली नीलामी हुई । नीलामी में एसडीएम रविन्द्र परमार, डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहोर मंडी सचिव सुरेंद्र कुमार सागर के सानिध्य में सोमवार को सुबह 11 बजे से शूरू हुई। नीलामी के लिए पूर्व में 13 मार्च को विज्ञप्ति जारी हुई थीं।

जिसमे 4 अप्रैल को भूखंड की नीलामी में आना कानी करते हुए व्यापारियों को गोदाम के लिए भूखंडों की नीलामी में भाग लिया। नीलामी में करीबन 13 से अधिक व्यापारियो ने भाग लिया। नीलामी में 13 भूखंड की नीलामी की गई। जिसमे। खंड 9 दुकानों की जिसमे 4 शेष की बोली नही लगाई जा सकी।

मंडी में सबसे न्यूनतम भुकहंद 4 नंबर 3 लाख 21 हजार सबसे अधिक 12 नंबर के भूखण्ड 5 लाख 51 हजार मंडी को कुल आय 33 लाख 13 हजार की आय होगी। जिससे मंडी में अन्य निर्माण किया जाएगा। 321 हजार पावन टेनडिग , 3 लाख 37 हजार कन्हैया जगन्नाथ, 3 लाख 24 हजार , एपी एग्रो 3 लाख 57 हजार

भंवरसीहनाहटा 3 लाख 55 हजार सौभाग्य ट्रेडिंग 3 लाख 61 हजार दुर्गा दल मिल नम्बर 3 लाख 29 हजार नानूराम भेरूलाल 3 लाख 78 हजार केशव ट्रेडिंग , नम्बर की बोली 5 लाख 61 हजार दिवाकर ट्रेडिंग 13,14,15,16 बोली नही लगाई। भूखंडों की नीलामी में मंडी अधिकारियो सहित व्यापारी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts