नीमच

जिले में बिगड़ रही यातायात व्यवस्था, शराब के नशे में बिना लाइसेंस के ड्राइवर चला रहे हैं बसे, बड़ी दुर्घटना को दे रहे न्योता, परिवहन विभाग का नही है इस ओर ध्यान

कबीर मिशन समाचार।

नीमच।नीमच से चिताखेड़ा 6:30 बजे जो गाड़ी आती है ड्राइवर राजू शराब पी के गाड़ी चलाता हुआ फास्ट गाड़ी इधर-उधर बेखाती हुई रोड पर दिखी है। कई लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर उनसे कहा पर बोकराता हुआ बोला कि मैंने क्या गाड़ी रफ्तार में चलाई थी। पूर्व में भी निम्बाहेड़ा- नीमच बाहेती बस से एक लड़के का एक्सीडेंट हुआ था। फिर एक बस सरकार उपकार बस का एक्सीडेंट हुआ।जिसमे एक मौत की नींद सो गया था।फिर भी नीमच आईटीओ मैडम अपनी मनमानी करने में बाज नहीं आ रही है। श्रीमान कलेक्टर महोदय को मैडम को तत्काल वार्निंग देना चाहिए।कही बार नीमच आईटीओ सुर्खियों में रहे हैं फिलहाल कई बसों के ड्राइवर बिना लाइसेंस के गाड़िया दौड़ा रहे हैं ओर ना कंडक्टर के पास लाइसेंस है।उसके बावजूद भी कुछ लोग ड्राइवरी कर रहे हैं। देखना यह है कि नीमच आईटीओ केवल अपने कमीशन से मतलब रखती है जन चर्चा का विषय बना हुआ है। चिताखेड़ा नीमच बाहेती बस डामाडोल करती हुई नशे पत्ते में चिताखेड़ा तो पहुंच गई पर कुछ सवारिया गाड़ी चलती हुई घबरा गए थे। अंदर कई सवारियों ने कहां की तुम गाड़ी धीरे चलाओ परंतु चालक अपने हाल में ही चला रहा था नीमच प्रशासन इस ओर ध्यान दें कई घटना की आहट आ रही है।

About The Author

Related posts