मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
देवरिया पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद देवरिया में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देश दिये जाते रहे
जिसके क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा प्राप्त आदेश एवं निर्देश का निर्वहन करते हुए अभियान को अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सतत् रूप से कार्यवाही की गयी। जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2024 माह जनवरी से अबतक की अपेक्षा वर्ष
2025 माह जनवरी से अबतक अपराध में कमी आयी है तथा निरोधात्मक कार्यवाही में भी बढोत्तरी हुई है, जिसका विवरण निम्नवत है-गृहभेदन सम्बन्धित अपराध की संख्या वर्ष 2024 माह जनवरी में 17 की अपेक्षा वर्ष 2025 माह जनवरी से अबतक में 08 रही,
वाहन चोरी अपराध की संख्या वर्ष 2024 माह जनवरी से अबतक में 31 की अपेक्षा वर्ष 2025 माह जनवरी से अबतक में 27 रही,अन्य चोरी अपराध की संख्या वर्ष 2024 माह जनवरी से अबतक में 26 की अपेक्षा वर्ष 2025 माह जनवरी से अबतक में 16 रही,हत्या सम्बन्धित अपराध की संख्या
वर्ष 2024 माह जनवरी से अबतक में 26 की अपेक्षा वर्ष 2025 माह जनवरी से अबतक में 19 रही,बलवा सम्बन्धित अपराध की संख्या वर्ष 2024 माह जनवरी से अबतक में 25 की अपेक्षा वर्ष 2025 माह जनवरी से अबतक में 09 रही,गम्भीर चोट सम्बन्धित अपराध की संख्या वर्ष 2024 माह जनवरी से
अबतक में 35 की अपेक्षा वर्ष 2025 माह जनवरी से अबतक में 20 रही,दुष्कर्म सम्बन्धित अपराध की संख्या वर्ष 2024 माह जनवरी से अबतक में 05 की अपेक्षा वर्ष 2025 माह जनवरी से अबतक में 01 रही,पास्को ऐक्ट सम्बन्धि अपराध की संख्या वर्ष 2024 माह जनवरी से अबतक में 04 की अपेक्षा वर्ष 2025 माह जनवरी से अबतक में 02 रही,साथ ही निरोधात्मक कार्यवाही में बढ़ोतरी हुई है।
इसी क्रम में वर्ष 2024 माह जनवरी से अबतक में शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही 4 की अपेक्षा वर्ष 2025 माह जनवरी से अबतक में 10 रही, वर्ष 2024 माह जनवरी से अबतक में मोटर अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही 17053 वाहनों का चालान की अपेक्षा वर्ष 2025 माह जनवरी से अबतक में 17967 वाहनों का चालान किया गया
, वर्ष 2024 माह जनवरी से अबतक में गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही 46 की अपेक्षा वर्ष 2025 माह जनवरी से अबतक में 52 रही, वर्ष 2024 माह जनवरी से अबतक में पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही 4356 व्यक्तियों का चालान की अपेक्षा वर्ष 2025 माह जनवरी से अबतक में 4359 व्यक्तियों का चालान किया गया
, वर्ष 2024 माह जनवरी से अबतक में गोवध अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही 06 अभियोग की अपेक्षा वर्ष 2025 माह जनवरी से अबतक में 07 अभियोग पंजीकृत किये गये, वर्ष 2024 माह जनवरी से अबतक में अबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही 115 अभियोग
की अपेक्षा वर्ष 2025 माह जनवरी से अबतक में 158 अभियोग पंजीकृत किये गये, वर्ष 2024 माह जनवरी से अबतक में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही 00 अभियोग की
अपेक्षा वर्ष 2025 माह जनवरी से अबतक में 02 अभियोग पंजीकृत किये गये, वर्ष 2024 माह जनवरी से अबतक में गैंगेस्टर ऐक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही 02 अभियोग की अपेक्षा वर्ष 2025 माह जनवरी से अबतक में 05 अभियोग पंजीकृत किये गये।