गांव-गांव, शहर-शहर मन रहा विकास का उत्सव
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बनाकर शहर से गांव को जोड़ने का काम किया–विधायक श्री धाकड़
कबीर मिशन समाचार । सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ । समाज के प्रत्येक व्यक्ति का विकास और कल्याण ही भाजपा सरकार का संकल्प है।जब तक गांव को शहर से नहीं जोड़ा जाएगा तक तब देश तरक्की नहीं कर सकता है और इसी को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बनाकर शहर से गांव को जोड़ने का काम किया आज गांव गांव सड़कों का जाल बिछ गया है । लाड़ली लक्ष्मी योजना के योजना के साथ ही अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने लाडली बहन योजना लागू की है हर माह बहनों को 1000 रूप्ए की राशि मिलेगी।
इससे बहने आत्मनिर्भर बनेगी। किसानों को सम्मान निधि स्वरूप् 10 हजार की राशि मिल रही है। इस तरह एक परिवार को 22 हजार रूप्ए साल के देना का काम भाजपा सरकार कर रही है। यह बात विधायक देवीलाल धाकड़ ने विकास यात्रा के दूसरे दिन कहीं। दूसरे दिन सोमवार को यात्रा फुलखेड़ा, पिपल्या मोहम्मद (राठौर), दसौरिया, गुराडियामाता, लाखाखेड़ी, गज्जाखेड़ी, बर्डिया अमरा और खजुरी रूंडा पहुंची।
विकास यात्रा के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। सुबह 9.30 बजे फुलखेड़ा से यात्रा का शूभारंभ हुआ। विधायक धाकड़ ने फुलखेड़ा में हुए विकास कार्यो की जानकारी ली और कहा आपके गांव में पीएम आवास योजना के तहत 171 आवास बनकर तैयार हो गए है और करीब 120 लोगों के आवास बनना है जिनका नाम पात्रता सूची में शामिल हैं। वहीं 230 महिलाओं के उज्जवला गैस कनेक्शन का लाभ मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वपूर्ण योजना के चलते अब उन्हें लकड़ी लेने जंगल में नहीं जाना पड़ता हैं। पिपल्या मोहम्मद में विधायक श्री धाकड ने कहा 1462 करोड़ की योजना से गरोठ विधानसभा के हर गांव हर घर तक पानी पहुंचेगा। जिसका काम प्रगति पर है। भाजपा सरकार में विकास की कोई कमी नहीं है। एक काम पुरा नहीं होता उससे पहले नए कार्य की स्वीकृति मिल जाती है।
आज पिपल्या मोहम्मद में विकास यात्रा के माध्यम भाजपा सरकार आमजन तक पहुंची। विकास यात्रा में पूर्व विधायक चंदर सिंह सिसोदिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव गरोठ मंडल अध्यक्ष उमराव सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष खड़ावदा चंद्रप्रकाश पंडा मेल खेड़ा मंडल अध्यक्ष राजमल सुरावत भाजपा किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष राहुल पाटीदार अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष मांगीलाल रलोतिया जनपद सदस्य हेमलता गोड़ युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमलेश गुर्जर सहित अन्य भाजपा के जनप्रतिनिधि गण एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी ग्रामीण जन साथ में थे । उक्त जानकारी भाजपा मंडल गरोठ मीडिया प्रभारी दिनेश पंवार द्वारा दी गई।