कबीर मिशन सामाचार जिला सिहोर।सिहोर से संजय सोलंकी कि रिपोर्ट।
सीहोर :कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत जिले के सभी नागरिकों से ” उन्होंने कहा कि आज से सुरक्षित सीहोर अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 28 फरवरी चलाया जाएगा। सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत केन्द्र शासन की दो महत्वपूर्ण बीमा योजनाओंप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सभी पात्र नागरिकों का बीमा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 426 रूपए वार्षिक प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं 20 रूपए वार्षिक की प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बुरे वक्त में मददगार साबित होगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान भी नागरिकों का बीमा सुनिश्चित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस, पटवारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा बैंकों सहित सहित अनेक लोग इस अभियान में जुड़े हुए हैं।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने निकटतम ग्राम पंचायत, बैंक और शहरी क्षेत्र में अपने नगर पंचायत तथा वार्ड में संपर्क कर अपना बीमा कराए। उन्होंने कहा कि बीमे को हमेशा चालू रखने के लिए आप अपने बैंक खाते में न्यूनतम राशि जमा रखे। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने और अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए बीमा अवश्य कराएं।
More Stories
भीम आर्मी के द्वारा बिसूखेड़ी में मनाई गई मान्यवर कांशीराम जी की 89वी जयंती सभी ग्रामवासी रहे उपस्थित।
इंद्रेश मालवीय उर्फ (गब्बर मालवीय) बने भीम आर्मी जिला संयोजक सीहोर
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें