विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो चीफ महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट
अपर कलेक्टर ने समीक्षा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ..होली, रंगपंचमी पावन पर्व पर करीला में भरने वाले मेला में लाखों श्रद्धालुजन मां जानकी मंदिर में पूजा अर्चना व दर्शन के लिए शामिल होते हैं। आगंतुक श्रद्धालुगणों को किसी भी प्रकार की परेशानियां का सामना ना करना पड़े
इसके लिए विदिशा जिले की राजस्व सीमा के अन्दर के मार्गो से संबंधित व अन्य वैकल्पिक प्रबंधो की समीक्षा अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर द्वारा की गई। जिले की सीमावर्ती बामौरीशाला ग्राम पंचायत में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने सभी
विभागो के अधिकारियों से कहा कि जो-जो दायित्व पिछले वर्ष आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु सौंपे गए थे उन ही दायित्वों का क्रियान्वयन संबंधित विभागो के अधिकारी इस वर्ष भी और बेहतर तरीको से क्रियान्वित करेंगे।
अपर कलेक्टर श्री डामोर ने जिले की सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित माता जानकी लवकुश मंदिरा करीला मेला में आंगुतकों की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमियां नहीं होने देंगे। दो जिले क्रमशः विदिशा व अशोक नगर की सीमा पर स्थित माता जानकी लवकुश मंदिर करीला में श्रद्धालुगणों के लिए बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के तहत स्वास्थ्य
, यातायात, पेयजल आपूर्ति, बिजली की आपूर्ति, परिवहन, पार्किंग के साथ-साथ खाद्य पदार्थो की आपूर्ति, सुरक्षा प्रबंध, फायर बिग्रेड, वाॅलिटियर्स, कंट्रोल रूम, खोया-पाया केन्द्र के साथ-साथ अन्य प्रबंधो पर विचार विमर्श कर क्रियान्वित किया गया।
अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चैबे, सिरोंज एसडीएम श्री हर्षल चैधरी सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा मेला के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधो का जायजा ही नहीं लिया बल्कि क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
इस दौरान बतलाया गया कि विदिशा जिले के तरफ से आने वाले वाहन पार्किंग के लिए स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। खुले मैदान में बनाए गए पार्किंग स्थलों तक वाहनो के आने जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए अस्थायी स्लोप भी बनाए गए है। सम्पूर्ण मेला अवधि तक यातायात में किसी भी प्रकार के अवरोध उत्पन्न ना हो इसके लिए एकांकी मार्ग चिन्हित किए गए है। अर्थात आने और जाने के मार्ग पृथक-पृथक होंगे।
विभिन्न स्थलों पर सूचना पटल भी लगाए गए है ताकि श्रद्धालुगणों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। दो जिले क्रमशः विदिशा व अशोक नगर की सीमा पर स्थित माता जानकी लवकुश मंदिर करीला में श्रद्धालुगणों के लिए बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के तहत स्वास्थ्य
, यातायात, पेयजल आपूर्ति, बिजली की आपूर्ति, परिवहन, पार्किंग के साथ-साथ खाद्य पदार्थो की आपूर्ति, सुरक्षा प्रबंध, फायर बिग्रेड, वाॅलिटियर्स, कंट्रोल रूम, खोया-पाया केन्द्र के साथ-साथ अन्य प्रबंधो पर विचार विमर्श कर क्रियान्वित किया गया। निरीक्षण, समीक्षात्मक बैठक के दौरान विभिन्न विभागो के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।