विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों की सड़क का होगा निर्माण – पीएन पाठक।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर विधायक पीएन पाठक के लिखित मांग पत्र पर शासन ने विधानसभा क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण सड़क टेकुआटार से रगड़गज ल अहिरौली राजा से वाडीपुल तक जाने वाली सड़क का उच्चीकरण चौडीकरण सौंदर्यीकरण करने के लिए शासन ने छौतिश करोड़ तिरानबे लाख रुपए का अनुमोदन पास किया है जिसमें नव करोड़ तेईस लाख रुपए का बजट पास किया गया है।
,
बता दें कि उक्त दोनों सड़क बर्षो से छतिग्रसत हो गया था ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों और शासन प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया था जिसको लेकर कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को पत्र लिखकर दिया था जिसको संज्ञान लेते हुए शासन ने दोनों सड़कों के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए बजट पास किया है विधायक पीएन पाठक ने कहा कि मेरा प्रयास है कि कुशीनगर बिधान सभा के हर गांव पक्की सड़क बनेगा और सभी प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण और उच्चीकरण सहित सौंदर्यीकरण कराया जायेगा कोई ऐसा गांव नहीं बचेगा जो पक्की सड़क न बने सभी गांव सम्पर्क मार्ग से जोड़ा जाएगा।