महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ ।
आज जिस वर्ग को मेहनत करके अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करना था राजनीतिक दल भाजपा ने उसे वर्ग को और भी कमजोर बना दिया है
उसे गुलाम और आलसी बना दिया है जब फ्री में घर फ्री में राशन हर महीने महिलाओं के लिए 1250 बिगर काम के लिए आएंगे तो फिर काम कौन करेगा बच्चों को पढ़ाई
के लिए भी और पैसों की जरूरत रहती है इतना ही नहीं बेटी की शादी और भी कहीं ऐसी योजनाएं हैं जो मुक्त के नाम पर लोगों को वोटो को ठगने का काम करती हैं आर्थिक परितंत्रता के निकट पहुंच रहे हैं आज देश के सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में सख्त टिप्पणी करके समाज और राजनीतिक दल दोनों को ही आईना दिखाया है
फ्री फ्री रेवाड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब लोगों को बिना काम किए पैसे मिलेंगे तो काम क्यों करेंगे लोग काम करने से बचना चाहते हैं ऐसे हालात में तो लोग काम करना नहीं चाहेंगे काम ना करने की इच्छा प्रभावित होगी और देश आगे नहीं बढ़ पाएगा राजनीतिक दल भाजपा कांग्रेस
चुनाव जीतने के लिए देश के खजाने को दाव पर लगा ही रहे हैं इसके अलावा लोगों को भी कमजोर बेरोजगार आलसी बना रहे हैं हल बना रहे हैं बात अलग है कि कोई शरीर रूप से विकलांगता है किसी के ऊपर आपदा है तो सरकार मदद करें लेकिन करोड़ों लोगों को फ्री
में जब राशन मिलेगा तो उसके काम करने की इच्छा खत्म हो जाएगी गरीब आदमी को इस समय मेहनत के बल पर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारना है और परिवार की शिक्षा को आगे बढ़ाना है लेकिन सरकार जब उसे मुफ्त में राशन देगी तो महिलाओं के खाते में बगैर काम के लिए पैसे देगी तो एक काम नहीं करेंगे
यह काम कब तक चलेगा मुझे लगता है ए गरीबी कम नहीं और बढ़ेगी यह सरकार की नालायक की है वोट का ललाच देकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं गरीब और गरीब होता जा रहा है सरकार युवाओं को रोजगार की कोई चिंता नहीं सरकार सरकारी विभागों पर प्राईवेटी करण कर रही है ।
यह भी पढें – India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, Best Job जाने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,अंतिम तिथि
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip