नगर में निकली रंग पंचमी की विशाल गैर,जुलूस में शासन के मंत्री हुए शामिल ।
हिंदू उत्सव समिति ने की जलपान की व्यवस्था ।पचोर/ नगर में रंग पंचमी का पर्व बड़े ही जोश और हर्ष उल्लास से मनाया गया जिसमें की हर आयु वर्ग के लोग 8 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक शामिल हुए।
नगर के पुराने पचोर स्थित छीपा मंदिर से सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ रंग पंचमी जुलूस का समापन दोपहर 1:00 बस स्टैंड थाने के सामने हुआ। पूरे ढाई घंटे तक संपूर्ण नगर रंगों से सरोबार रहा। हिंदू उत्सव समिति तथा नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रंग पंचमी का गैर जुलूस का आरंभ छीपा मंदिर से हुआ जहां पर हिंदू उत्सव समिति द्वारा 9:00 बजे उपस्थित होने का सभी
नागरिकों के लिए आवाहन किया गया था तथा 9:00 बजे से 10:00 बजे तक सभी के लिए चाय जलपान स्वल्पाहार इत्यादि की व्यवस्था थी। जुलूस में डीजे ढोल फायर ब्रिगेड टैंकर आदि सब शामिल थे। सुबह 10:30 बजे जुलूस शुरू
होकर शुजालपुर रोड सदर बाजार गांधी चौक सराफा बाजार पुराना बस स्टैंड होता हुआ बस स्टैंड तक पहुंचा। जुलूस में शामिल सभी लोगों ने अपनी अपनी आयु वर्ग के हिसाब से आनंद लिया एवं अपने स्तर पर जुलूस और रंग पंचमी का लुत्फ उठाया। उल्लेखनीय है कि
पचोर शहर राजगढ़ जिले में हिंदू मुस्लिम एकता एवं गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है एवं राजगढ़ जिले में हर स्तर पर अपना एक अलग स्थान रखता है। यहां पर हर धर्म के त्यौहार एक अलग
ही खुशी एवं हर्ष उल्लास से मनाये जाते हैं। जुलुस के दौरान हर चौक चौराहे पर जुलूस में शामिल हुरियारों द्वारा जमकर नृत्य किया गया जिसमें उम्र और ओहदा एवं पद की कोई मर्यादा नहीं थी
यहां तक कि जुलूस में शामिल होने आए मध्य प्रदेश शासन के कौशल विकास राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया, मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित पूर्व विधानसभा उम्मीदवार कला-महेश मालवीय, अध्यक्ष संजय दीक्षित सहित सभी लोगों ने जमकर नृत्य किया।
भाजपा नेता सक्सेना की शायरी ने बांधा समाँ ।जुलूसका समापन जब नए बस स्टैंड थाने के सामने हुआ तो यहां पर नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया, मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित एवं मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने सभी को
संबोधित कर त्योहारों की महत्वता बताई तथा हमें आपस में हिल मिलकर त्यौहार क्यों मनाना चाहिए और त्योहार से भारत की एकता कैसे मजबूत रहती है इसके बारे में विस्तार से बताया, इस दौरान भाजपा नेता तथा साहित्यकार कमल सक्सेना ने जब एकता के ऊपर यह पंक्तियां पड़ी कि “यही मौका है
जो स्वतंत्रता की शान बन जाए,यही मौका है जो गणतंत्रता की आन बन जाए,भरो पिचकारियों में पानी ऐसा तीन रंगों का, जो कपड़ो पर गिरे तो गिर के हिंदुस्तान बन जाए” तो पूरा जुलूस करतल ध्वनि से गूंज उठा।
इस दौरान श्री सक्सेना ने राज्य मंत्री श्री टेटवाल के व्यक्तित्व के ऊपर भी जब यह पंक्तियां सुनाई कि “यह लोगों से मुलाकातों के लम्हे याद रखते हैं, यह बातें भूल भी जाए तो लहजा याद रखते हैं,जरा सा हटके चलते हैं जमाने के रिवाजों से, सहारा जो भी देता है वह कंधे याद रखते हैं” l
तो श्री टेटवाल ने भाजपा नेता सक्सेना को गले लगा कर शुभकामनायें दी। जुलूस में बच्चों ने सभी हिदायत एवं अनुशासन को ताक पर रखते हुए एक दूसरे के जमकर कपड़े फाड़े तथा फटे हुए कपड़े हवा में लहराते रहे। बड़े लोगों ने भी कहा कि यह त्यौहार वैसे भी मस्ती का है
और इस समय उमंग अपने पूरे शबाब पर रहती है इसलिए बच्चों और युवाओं की इन हरकतों को एक अलग ही अंदाज रंग और मस्ती के रूप में देखा जाना चाहिए। उक्त जुलूस में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय दीक्षित,
नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया, मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित श्री राम गोयल,रघुराज राणा, पार्षद बद्री लाल भंडारी, भाजपा नेता कमल सक्सेना, मनीष मन्नू यादव, पार्षद सीताराम लहरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र पाराशर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित बंसल, बंटी छाबड़ा, समाजसेवी एवं
राष्ट्रीय मानव अधिकार संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम जयसवाल, भाजपा नेता मनमोहन गुरगेला, मनीष करनाल सहित अनेक नेता जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता सामाजिक संगठनों के प्रमुख सभी उपस्थित थे।