दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया // एडिशनल एसपी दतिया सुनील शिवहरे के आदेश के पालन मे एवं एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियो एंव आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेशों के पालन मे लगातार अवैध गतिविधि करने वाले लोगो पर निगरानी रखी जा रही है इसी क्रम में दिनांक 20/02/24 को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति सेनपुरा पुलिया के पास बैगं में अवैध सर्प लिये हुये है जो कही जाने की फिराक में है तत्काल दबिश दी जाये तो पकडा जा सकता है मामला वन्य जीव से संवंधित होने से जानकारी को वन विभाग रेंजर सेवढा शैलेन्द्र गुर्जर को थाना प्रभारी इन्दरगढ द्वारा सूचना से अवगत कराया जिस पर वन विभाग
एंव थाना पुलिस इन्दरगढ द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी तो तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिनको घेरावंदी कर पकडा गया जिनके नाम क्रमशः मुबारिक खान निवासी करई थाना समथर,दूसरे का नाम फिरोज खान नि.जाजेपुरा थाना रामपुर जिला जालौन,तीसरे ने अपना नाम अजमेरी पुत्र बाबू खाँन निवासी जाजेपुरा थाना रामपुर जिला जालोन का होना बताया जिनके कब्जे से मिले बैग की तलाश लेने पर उसमे एक इंडियन कोबरा जिसकी पहचान वन कर्मी सुनील बसेडिया द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अनुसूची 2 के क्रमांक 11 पर अंकित वन्य जीव के रूप में की गई
आरोपियों का कृत्य वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के अपराध से दण्डनीय पाये जाने पर मौके पर बरामद हुये जीवित सर्प को वन विभाग टीम के सुपुर्द कर आरोपियो को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।उक्त कार्यवाही में – थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र दुबे,वन विभाग रेंजर सेवढा शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, उनि मेघा चौरसिया उनि अवतार सिंह यादव, डिप्टी रेंजर इन्दरगढ धर्मवीर सिंह, वन रक्षक सुनील वसेडिया, प्रधान आर.1004 राहुल यादव, आर.75 राघवेन्द्र सिंह गुर्जर, सउनि इरशाद खां,स्थाई वनकर्मी तितुरी परिहार एंव सर्प मित्र आला उर्फ राजेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही