बंटी गर्ग जिला ब्यूरो कबीर मिशन समाचार भिंड
*गरीब का तीन माह का राशन डकार गया कंट्रोल संचालक*, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बावजूद भी नहीं दिया राशन बंटी गर्ग जिला ब्यूरो कबीर मिशन समाचार भिंड *भिंड*/ सरकार द्वारा पात्र गरीब परिवारों को हर माह शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन उपलब्ध कराया जाता है ताकि कोई भी गरीब परिवार भूखा ना रहे लेकिन गरीबों के लिए आने वाला राशन कंट्रोल संचालक, सेल्समैन और सचिव मिलकर बंदर बांट कर खा रहे हैं और मौज कर रहे हैं l
अटेर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जारी निवासी जय श्रीराम जाटव ने कंट्रोल संचालक के विरुद्ध सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है बावजूद भी कंट्रोल संचालक द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा हैl शिकायतकर्ता ने बताया कि कंट्रोल संचालक द्वारा मुझे अप्रैल, मई और जून का राशन अभी तक नहीं दिया है मेरा एक बच्चा शासकीय विद्यालय में पड़ता है उसे 10 किलो मूंग राशन दुकान से मिली थी उस समय मेरा अंगूठा लगवाया था लेकिन मुझे राशन नहीं दिया गया है कंट्रोल संचालक द्वारा धमकी भी दी जा रही है कि अगर कहीं शिकायत की तो तुझे राशन नहीं मिलेगा शिकायतकर्ता ने कंट्रोल संचालक के विरुद्ध सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है अब देखना यह है कि अधिकारी शिकायत पर कितनी जल्दी कार्रवाई करते हैं