रिपोर्टर योगेश गोविन्द राव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।
रामकोला, कुशीनगर
आज रविवार सांय काल के समय रामकोला थाने के पास लगभग 10 मोटर साइकिल चालको का चालान काटा गया। ये चालान उन चालको का कांटा गया जो यातायात के नियमों के विरूध वाहन लेकर जा रहे थे। वाहन नियम के तहत एक मोटर साईकिल पर तीन लोगों की सवारी वर्जित हैं। ये यह लोग तीन तीन सवारी लेकर चल रहे थे। इसलिए चालान हेलमेट न पहनने, तीन सवारी सवार हुए चालको का हुआ।

वहाँ पर एसआई आलोक साहब, एसआई मिथलेश प्रजापति, एसआई शेषनाथ यादव, एसआई शेषनाथ चौबे, हेड कांस्टेबल अमित सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र गौतम, कांस्टेबल विपुल कुमार, कांस्टेबल धनंजय रावत, आदि लोग मौजूद थे।
More Stories
धार। दलितों से किसी ने बात की तो 25 हजार का जुर्माना- मांगरोद गांव के हिन्दू
उत्तरप्रदेश। मां ने अपने जान पर खेलकर बच्चों को बचाया।
उत्तरप्रदेश। धूमधाम से रगड़गंज में प्रारम्भ हुआ श्रीराम जानकी मंदिर का वार्षिकोत्सव