राजगढ़

आज होगी माता बिजासन धाम पर महाआरती, हजारों भक्त होंगे शामिल ।

कबीर मिशन समाचार। पचोर/राजगढ़ देवेंद्र सिंह भिलाला

भैंसवा माताजी। विश्व कल्याण की भावना को लेकर आम जनमानस की सुख शांति संपदा और समृद्धि के लिए बिजासन धाम पर चल रहे भव्य 108 कुंडीय श्री शतचंडी महायज्ञ के अवसर पर आज बुधवार 29 मार्च को शाम 7:बजे माता के दरबार मे माता बिजासन की भव्य महाआरती की जावेगी । वही इस अवसर पर इंदौर के मंचीय कलाकारों द्वारा माता का गरबा व शिवतांडव नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी ।

यहां पंडा भगवान सिंह भीलाला, पंडा सोनू भिलाला, पंडा रामचरण नागर, पंडा नारायण सिंह नागर एवं पंडा अमृतलाल भिलाला ने बताया कि माता बिजासन के दरबार में आपको बता दें कि रोज नवाचार कर महायज्ञ में जनमानस के शुभ मंगल की कामना को लेकर गो पूजन, कन्या पूजन, संत पूजन, वृक्ष पूजन, किया गया है। इसी अवसर पर मंगलवार को सनातन संस्कृति के महत्व को बताने वाले शास्त्रों चार वेद,18 पुराणों, उपनिषदों, महाकाव्यों,का पूजन किया गया ।इस अवसर पर मौजूद जनप्रतिनिधियों व यज्ञाचार्य पंडित इंद्रजीत पाराशर,,संजय कृष्ण व्यास ने शास्त्र पूजन कर हिंदू सनातन संस्कृति के अध्ययन के लिए आम जनमानस से अपील कर वेदों पुराणों व धार्मिक ग्रंथों को पढ़ने की अपील की।

इस अवसर पर 108 कुंडी महायज्ञ के सभी जजमान मौजूद रहे यहां आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी नवरात्र महापर्व पर महा अष्टमी के अवसर पर माता बिजासन की भव्य महाआरती की गई थी । समिति के सभी सदस्यों द्वारा इस अवसर पर सभी भक्तों से महा आरती में शामिल होने की अपील की है l

About The Author

Related posts